Thursday, November 21राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: डोमेन्द्र नेताम (डोमू)

आगे फागुन तिहार
आंचलिक बोली, कविता

आगे फागुन तिहार

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** (छत्तीसगढ़ी कविता) अमरय्या मा आमा मयुरे कारी, कोयली कुहुकत हे, लाली-पियुरी परसा फूले, सबों के मन ह पुलकत हे। सरर-सरर चले पिचकारी, उढ़े सुग्घर रंग-गुलाल, पातर -कवर मोर गांव, के गोरी दिखे लाले-लाल। फागुन के फाग संग, सुग्घर डोल नगारा बाजे, जय-जय हो तोर फागुन महाराज, मन-मयारु नाचे। मया-पिरीत के संग खेलबोन, पिरीत के सुग्घर होरी, दया-मया ल बांधे रहिबों संग, म पिरीत के सुग्घर डोरी। बड़ सुग्घर हे पावन लागे, हे फागुन के सुग्घर महीना हा, सबों ल सुहावन लागे, सुग्घर रंग-गुलाल के महीना हा। परिचय :-  डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, ले...
मोर छत्तीसगढ़ महतारी
आंचलिक बोली

मोर छत्तीसगढ़ महतारी

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** भारत मां के दुलवरिन बेटी, नदिया नरवा अऊ घाटी हे, पबरीत,सुग्घर निरमल भुंइया मोर छत्तीसगढ़ के पावन माटी हे। मोर छत्तीसगढ़ के पावन माटी हाबे ग सुग्घर चंदन, ऐ माटी मा खेलिन-खुदिन शीरी-कृष्णा अऊ रघुनंदन। मोर छत्तीसगढ़ महतारी तोर महीमा हा अपरम्पार हे, तोर कोरा मा बोहथे सुग्घर, महानदी, अरपा, पैरी, के धार हे। दंत्तेवड़ा मा दंत्तेश्वरी दाई, डोगरगढ़ मा बम्लेश्वरी बिराजे, रतनपुर मा महामाई बैईठें, गंगरेल के तीर मा अंगारमोती बिराजे। छत्तीसगढ़ के तीज-तिहार सुग्घर इंहा हरेली,तीजा-पोरा हे, नादिया, बैइला, गिल्ली-डण्डा सुख के सुग्घर महतारी के कोरा हे। परिचय :-  डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरच...
आगे बसंत
आंचलिक बोली, कविता

आगे बसंत

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** पियर-पियर सरसो फूले, पियर उड़े पतंग, पियर पगड़ी पहिर के, आगे ऋतु राज बसंत। अमरय्या मा आमा मयुरे कारी, कोयली कुहुकत हे, लाली-पियुरी परसा फूले, सबों के मन हा पुलकत हे। सरर-सरर चले पुरवाही, मन मयुर झूमें नाचे, फागुन के फाग संग, सुग्घर डोल नगारा बाजे। पातर-कवर गांव के गोरी, झुले कान के बाली, मया-पिरीत के बांधे, डोरी हंसी अऊ ठिठोली। मन भावन उत्साह, अऊ उमंग ज्ञानी, गुनी ,संत, मन मा खुशी गजब, सुग्घर लागे आगे बसंत। कतिक करव बखान, तोर हे ऋतु राज बसंत, तोर महीमा ल बताइन, दिनकर, वर्मा अऊ पंत। परिचय :-  डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहा...
गणतंत्र दिवस अमर रहें
कविता

गणतंत्र दिवस अमर रहें

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** गणतंत्र दिवस अमर रहें। आओ फहराएं तिरंगा फर-फर, आन बान और शान है तिरंगा, सदा इनका सम्मान करें।। आजादी की अमृत महोत्सव, घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा। भारत मां की वीर सपूतों को, सौ-सौ बार हम नमन करें।। सत्य, अहिंसा, अमन, शांति का, जिसने दिया है सुन्दर सा पैगाम। तहे दिल से सादर करते है प्रणाम, देश भक्ती की अविरल धारा को सत्कार करें।। शत्-शत् नमन है उन महापुरुषों को, जिन्होनें अपने प्राणों की दी है बलिदानी । वंदे मातरम, जय हिंद, जय भारत, गणतंत्र दिवस अमर रहें हम सभी गुनगान करें।। आसमान से ऊॅ॑चा हमारा जहान है, सारे जहां से अच्छा हमारा हिंदुस्तान है। भारत माता की जय तिरंगे झंडे की जय, मिल जुलकर हम सब गीत गान करें।। परिचय :-  डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद ...
रक्षाबंधन
कविता

रक्षाबंधन

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** रिमझिम सावन की है फुहार, रक्षाबंधन की है पावन त्यौहार। सज-धज कर अब भाई बैठे है तैयार, बहना बंधेगे राखी और मिलेगे उपहार।। प्रेम-प्यार स्नेह संग खुशियां मिले अपार, रक्षाबंधन अटूट विश्वास आशीष और दुलार।। कच्चे धागे बांध प्रीत की है संचार, पावन सा है राखी का त्यौहार।। जिनकी नही है बहना वो दुखी है अपार, सावन की झड़ी और भाई- बहन का प्यार।। राधा की उम्मीद और कान्हा का प्यार, मुबारक हो आप सभी को रक्षाबंधन का त्यौहार।। परिचय :-  डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रका...
प्रेम दिवानी
भजन

प्रेम दिवानी

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** ऐसी लागी लगन, मीरा हो गई मगन। वो प्रभु गुन गाती रही, हो के मगन।। बंधन है प्रभु से रिश्तों के दिल से हम निभाएगे। प्यार, स्नेह, दुलार से पावन रिश्ते को सजाएंगे।। प्रभु के प्रति है, अटूट स्नेह प्रेम। मीरा की है अटूट विश्वास, नही है कोई क्लेम।। दीया और बाती हम पवित्र है जिनका बंधन। ऐसी मेरी प्रभु के साथ बंधा रहे बंधन।। तहे दिल से करते है हम सादर वंदन प्रणाम। स्वीकार कीजिएगा प्रभुजी हमारा प्रणाम।। पुष्प गुच्छ और तिलक चंदन स्वागत और वंदन। प्रभुजी मेरी हृदय में आपका है हार्दिक अभिनंदन।। हम साथ-साथ है तो साथ निभाना प्रभु जी मेरी। प्रेम प्यार विश्वास को मत छोड़ना हे कृष्ण मुरारी।। हर शाम किसी के लिए सुहानी नही होती। हर चाहत के पिछे कोई कहानी नही होती।। कुछ तो बात है मोहब्बत...
नीड़
कविता

नीड़

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** चूं-चूं करती आई मेरी रानी चिड़िया, नीड़ बनाती अपनी बढ़िया-बढ़िया। नित करते अपने संरक्षण वास्ते, नीड़ बनाती अपनी बढ़िया-बढ़िया।। कल-कल बहती सारी नदियां रोज विचार करती है चिड़िया। रोज पीढ़ी मेरी बढ़े भी आगे कैसे, विचारमंथन करती है नित चिड़िया।। दाना-पानी भोजन व्यवस्था, लगी रहती है हमेशा रानी चिड़िया। मीठी मधुर-मधुर गाए गीत नित, नीड़ अपनी रोज सुन्दर करती बढ़िया।। अपनी मधुर वाणी से मन सबकी मोह लेती, करती हमेशा उपकार का कार्य चिड़िया।। नित नया नीड़ बना तिनकों से अपनी खुद का, प्यार का भाव सभी में जगाती है चिड़िया।। परिचय :-  डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपन...
हे प्रेम जगत में सार
दोहा

हे प्रेम जगत में सार

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** हे प्रेम जगत में सार कोई सार नही, मन करले प्रभु से प्यार और कोई प्यार नही। भाव का भूखा हूं मैं भाव ही एक सार है, भाव से मुझको भजे तो समझो बेड़ा पार है। प्रेम के कारण ही भगवान श्रीराम जी, ने शबरी के यहां जूठे बेर को खाए। प्रेम कारण ही श्री-कृष्णा जी ने विदूर, के यहां केले के छिलके के भोग लगाए। प्रेम न उपजे बाड़ी में प्रेम न बिके बाजार, प्रेम करले उस परमात्मा से करेगें बेड़ा पार। परिचय :-  डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्...
देवों के देव
भजन

देवों के देव

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** देवों के देव तुम कहलाए, हे शिव भोले भंडारी। फूल पत्ते में आप खुश हो जाते, पुजा करे नर-नारी।। आज आपकी पावन है त्यौहार, जाते हैं सभी शिव के द्वार। कष्ट निवारण दु:ख हर्ता वो, खुशियां मिले हजार।। ब्रम्हां विष्णु तेरी महिमा गाए, तन-मन में बसे रहो तुम हरदम। क्या कहे भोलेनाथ जी, आप हो सत्यम शिवम् सुन्दरम।। शिव की शक्ति शिव की भक्ती , शिव की महिमा अपार। शिव ही करेंगे हम सभी, का सुन्दर बेड़ा पार।। जय हो जय हो शिव शंकर, जय हो भोलेनाथ की। चल रें कांवरिया शिव के, नगरिया जय हो बाबा अमरनाथ की।। कहाॅ॑ मिलेगा मथुरा कांशी, कहॉ॑ वृंदावन तीरथ धाम। घट-घट में तो शंकर भोले जी विराजे, शीश झुकाकर डोमू कर लो सादर प्रणाम।। परिचय :-  डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्त...
अमर रहे गणतंत्र हमर
आंचलिक बोली, कविता

अमर रहे गणतंत्र हमर

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** कतिक सुग्घर हे दिन आज, सुनो-सुनो ग संगवारी। नाचो कुदों गीत गावव, देश के सब्बों नर-नारी।। सुग्घर अमर रहे गणतंत्र हमर, आगे सुग्घर देश भक्ती के तिहार। आन बान अऊ शान तिरंगा, नमन् करन धरती अऊ आसमान।। आज हमन आजादी पाऐन, जेमन लढ़िन अड़बड़ लड़ाई। देश के रक्षा खातिर अपन, प्राण ल घलो गवाईन।। हिन्दू मुस्लिम सिख अऊ ईसाई, आपस म सब्बों भाई-भाई। भाई चारा एकता के हाबें संदेश, जन-जन ल सुग्घर मिलिस आदेश।। नमन हे महापुरुष तोला, सुभाष, नेहरु अऊ गांधी जी। आजादी के अलख जगईस, जेन लइस क्रांति के आंधी जी।। वंदेमातरम्, जय हिन्द, जय भारत, जय छत्तीसगढ़ के नारा ल बुलाना हे। आजादी के अमृत महोत्सव म घरों-घरों तिरंगा अब फहराना हे।। परिचय :-  डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छ...
आबे संगी मोर गाँव
आंचलिक बोली, कविता

आबे संगी मोर गाँव

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** आबे संगी मोर गाँव, ‌ हावय मया पिरीत के ठाँव। अमरय्या हर निक लागे सुग्घर बर पीपर के छाँव।। आबे संगी मोर गाँव..... मोर गाँव के खरखरा बाँध के निरमल पानी, डुबकी लगाथन हम जम्मों परानी । शिव भोला म पानी चढ़ाके , मिलथे सब्बों ल‌ भोले बबा के आशीष ।। आबे संगी मोर गाँव..... खेती खार सुग्घर लागे, बाहरा खार के धनहा डोली । निक लागे सुग्घर अरा तत्ता के बोली, कारी कोयली कुहुके बन म कौवा के कांव -कांव।। आबे संगी मोर गाँव..... जागर ठोर मेहनत करे , सुख-दुख के सब संगवारी हे । देवता धामी इहां बिराजे, बैंइठे हावय इहां ठाँव- ठाँव ।। आबे संगी मोर गाँव..... चैतु, बुधारु, अउ हावय इतवारी, मया पिरीत के हाबें फूलवारी । झुनुर-झुनुर पैंरी बाजे, भुरी नोनी के सुग्घर पाँव।। आबे संगी मोर गाँव..... नदिया, नरवा, ड...
जय हो भोलेनाथ की
भजन, स्तुति

जय हो भोलेनाथ की

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** देवों के देव तुम कहलाए, हे शिव भोले भंडारी। फूल पत्ते में आप खुश हो जाते, पुजा करे नर -नारी।। सावन की पावन महीने में, जाते हैं सभी शिव के द्वार। कष्ट निवारण दु:ख हर्ता वो, खुशियां मिले हजार।। ब्रम्हां विष्णु तेरी महिमा गाए, तन-मन में बसे रहो तुम हरदम। क्या कहे भोलेनाथ जी, आप हो सत्यम शिवम् सुन्दरम।। शिव की शक्ति शिव की भक्ती, शिव की महिमा अपार। शिव ही करेंगे हम सभी, का सुन्दर बेड़ा पार।। जय हो जय हो शिव शंकर, जय हो भोलेनाथ की। चल रें कांवरिया शिव के, नगरिया जय हो बाबा अमरनाथ की।। कहाँ मिलेगा मथुरा कांशी, कहाँ वृंदावन तीरथ धाम। घट-घट में तो शंकर भोले जी विराजे, शीश झुकाकर डोमू कर लो सादर प्रणाम।। परिचय :-  डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीस...
आगे महीना सावन
आंचलिक बोली

आगे महीना सावन

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** छत्तीसगढ़ी कविता झिमिर-झिमिर पानी गिरे, लागे मौसम मन भावन । भोले नाथ के जय बोलों, आगे पावन महीना सावन ।। देवता मन के देव तोला कईथे, हे शिव भोले भंडारी । पान फूल म ते खुश हो जाथस, पुजा करे नर-नारी ।। कतिक करव बखान तोर मेहां, महिमा हे बड़ भारी । जय होवय जय होवय तोर हे, नाथ डमरू त्रिशुल धारी।। मन मयूर मोर झूमे नाचे, संगी करमा ददरिया गावन । परसी म बैइठ के बबा मन, पढ़े गीता अऊ रामायन ।। गली खोर अब चिखला परगें, होगे नाली हर रेंगावन । सरर-सरर चले पुरवय्या, आगे पावन महीना सावन ।। अमरय्या म झूलना बंधागें, झूले बर लईका मन सब जावन । कारी कोयली बन म कुहुके, पिरोहिल के मधुरस बोली लागे पावन ।। परिचय :- डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत...
हमर छत्तीसगढ़
आंचलिक बोली

हमर छत्तीसगढ़

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** गाँव-गाँव म शीतला बिराजे, मन मयारुक उजागर हे । हमर छत्तीसगढ़ आगर हे, देवता धामी के सागर हे ।। दंत्तेवाड़ा म तही बिराजे हस, दंत्तेश्वरी महारानी । आंनद मंगल भरें जंगल म, बरसावत हस बरदानी ।। रतनपुर म महामाया बिराजे, महिमा जेकर हे भारी । गंगरेल म अंगार मोती दाई, दु:ख दरिद्रा ल संघारी ।। डोगरगढ़ म बम्लेश्वरी ह बैइठें, चूरी कंगना साजे । राजनांदगाँव म पताल भैरवी, सबों के मन ल भाते ।। राइपुर के दुंधाधारी, बंजारी हे पावन जेकर धाम । धमतरी म बिलाई माता, जेला मेहां करव प्रणाम ।। झलमला म सुग्घर बिराजे हावे, जय हो गंगा मैय्या । चैंत कुंवार म मेला भराथे, पापी मन के पाप धोवइय्या ।। राजिम म राजीव लोचन, अरपा, पैरी के सुग्घर धार हे । मया-दुलार मिले आशीष सुग्घर, डोमू के इंही गोहार हे।। परिचय :- डोमेन्द्र ने...
सुहानें मौसम
कविता

सुहानें मौसम

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** मौसम हो गई हैं अब सुहानें, पंछी गीत गा रही हैं नए तराने। प्रकृति भी ओढ़ ली हैं चादर हरियाली, पर्वत पठार बन गए हैं अब दिवानें।। मंद हवा की सुमधुर झरोखों से, तन-मन को प्रफ्फुलित कर दिया। और बारिश की रिमझिम फुहारों से, धरती भी बन गई अब तो मस्ताने।। नदी-नालों की कलरव संग फूलों पर, मंडराती तितली झर-झर बहती झरना। देख नज़ारा मन हमारा बस, कहता हैं? मौसम हो गई अब सुहानें।। परिचय :- डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी ...
हमसफर
कविता

हमसफर

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** मैं अपने हिसाब से गजल लिख रहां हूॅ॑, तुम्हे देख कर एक कवल लिख रहां हूॅ॑ । सलामत रहें तेरी मांथे की बिंदी, सलामत रहें तेरी हाथों की मेहदी । सलामत रहें तेरी प्यारी सी मुस्कान, सलामत रहें तेरी दिल की धड़कन ।। तुम्हारी यादों का हर पल लिख रहां हूॅ॑, मैं अपने हिसाब से गजल लिख रहां हूॅ॑ । सलामत रहें तेरी काजल की लकीर, सलामत रहें तेरी खुबसुरत स तस्वीर । सलामत रहें तेरी होठों की लाली, सलामत रहें तेरी कानों की बाली ।। फूलों में कमल लिख रहां हूॅ॑, मै अपने हिसाब से गजल लिख रहां हूॅ॑ । सलामत रहें तुम्हारी तकदीर, बरसे धरती पे जैसें अम्बर से नीर । सलामत रहें तुम्हारी हर मंजिल, बस यही दुआं देता है मेरा दिल ।। सुबह-शाम का पल-पल लिख रहां हूॅ॑, मैं अपने हिसाब से गजल लिख रहां हूॅ॑ । सलामत रहें तेरी हर सुबह-...
विश्वास
कविता

विश्वास

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** मुझें विश्वास है मुझें आस है, मिलेगी मंजिल मेरी जरुर एक दिन। करुंगा मेहनत दिन-रात, चाहे रात कटे मेरे तारें गीन-गीन।। मुसाफिर हूं मैं राहगीरों का, बस यही आस में निकलता हूं। चाहें कुछ मिलें या न मिले, बस अपना काम मैं करता हूं।। आगे बढ़ना संकटों से लड़ना, मन में है पुरा विश्वास। जरुर मिलेगी लहरों को साहिल, बस यही है मेरी आस।। आशा की किरण जगे मन में, कर देंगें प्रकाश वान। मिलेगी सफलता एक दिन, बस कर्म है यहां प्रधान।। आज नही तो कल चमकेगें, बने के हम फूल चमन में। होगें कामयाब हम जरुर, खिलेंगे एक रोज हम भी उपवन में। परिचय :- डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। ...
मेरी राहें
कविता

मेरी राहें

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** मेरी राहें मुश्किल नही, चाहे कितनी भी दूर हो मेरी मंजिल। मुसाफिर हूं मैं राहगीरों का, मिलती है मुश्किल से लहरों को साहिल।। मुसाफिर हूं मैं राहगीरों का, आगें बढ़ना मेरा काम । जब तक न मिलें मेरी मंजिल, करना नही मुझें आराम।। राह में कोई कांटे हो या दु:ख हो, मुझें नही घबराना है। जिंदगी के सफर में हमेशा, आगें हि बढ़ते जाना है।। लोग क्या कहतें है कहने दो, अपनी दिल की सुन और मन की करों। मिलेगीं सफलता एक दिन, अपनी विश्वास अडिग रखों।। परिचय :- डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित...
मेरा पावन गांव
कविता

मेरा पावन गांव

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** मेरा पावन सा गांव, बरगद पीपल की छांव। कोयल की कुहुक-कुहुक, कौवां की कांव-कांव।। गोरी की मधुर बोली, बच्चों की सुमधुर है टोली। नाना-नानी, दादा-दादी मां की हंसी और ठिटोली।। वो बचपने की यादें, गिल्ली, बिलस, भौवरां के साथ। कभी लड़ना, कभी मिल जाना, वो शरारत भरी बात।। मेरे गांव की चबुतरा, पुल, पाठशाला, और उपवन। सौर ऊर्जा नल-जल संकरी सी गली, लगे हमें वृदावन।। खरखरा बांध का निर्मल पानी, बहती नाला कल-कल। देख नजारा मन हमारा, बस गीत गाता रहे हर पल।। वो बांवली और कुंआ, वो सागर सा चंचल मेरा साजन। खेत-खलिहान सचमुच में, आज लगें हमें पावन।। परिचय :- डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौल...
लागी तुझसें लगन
कविता

लागी तुझसें लगन

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** लागी तुझसें लगन ऐ रिश्ता क्या कहलाता है । अनु दामिनी वीरा कसम से भाग्य विधाता है ।। दीया और बाती हम पवित्र है जिनका बंधन । चाहे रक्षा बंधन हो या सात फेरों का हो गठबंधन ।। तहे दिल से करते है हम सादर वंदन प्रणाम । स्वीकार किजिऐगा हमारा नमस्कार सलाम ।। पुष्प गुछ और तिलक चंदन स्वागत और वदंन । माटी जिनकी चंदन, शत्-शत् हार्दिक अभिनंदन।। हम साथ-साथ है तो साथ निभाना साथी मेरे । प्रेम प्यार विश्वास को मत छोडना यारना मेरे ।। श्री राम-सीता श्री कृ‌ष्णा-राधा खिले जहां पे चमन । आपको हमारा सादर तहे दिल से सौ-सौ बार नमन ।। परिचय :- डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। ...
दिल से
कविता

दिल से

डोमेन्द्र नेताम (डोमू) मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा बालोद (छत्तीसगढ़) ******************** वो यादें वो लम्हें वो बातें वो दिन, क्यां लिखूं मैं अपनी कलम से। वो दोस्तों के साथ बितें दिनों की बात क्यां कहूं मैं अपने दिल से।। आखिर अपने तो अपने ही होते है याद कर लेता हूं मैं फिर से। बस यूं चलते रहे आगे बढ़ते रहे मिलेंगी सफलता जरुर राही ने कहां मंजिल से। दिल की सुन अपनी मन की कर और आगें बड़ लहारों ने कहां साहिल से। जिंदगी एक खेल हैं कभी खुशी-कभी गम है और मत ले टेंशन जियों दिल से।। गीत-संगीत‌ सुर ताल जहां सुनाई देती है भरी महफिल से। हर समंदर के उस पार तैर कर जाना है जहां गहराई ही क्यों न हो झिल से।। परिचय :- डोमेन्द्र नेताम (डोमू) निवासी : मुण्डाटोला डौण्डीलोहारा जिला-बालोद (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आ...