Saturday, September 21राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: डॉ. प्रीति सतपथी

मज़दूर और मौत
कविता

मज़दूर और मौत

डॉ. प्रीति सतपथी रायपुर (छत्तीसगढ़) ******************** क्या हुआ वो मर गया तो था तो एक मजदुर ना ऐसे ना मरता तो भूख से मरता गरीबी से मर जाता उसके थके बदन के दर्द ने कई बार तो जवाब दिया होगा ना परिवार की दुर्दशा पर कई बार रोया भी तो होगा ना कोई आस विश्वास नहीं दिखा कही उम्मीद की किरण भी नहीं नज़र आयी कुछ ठीक होते भी तो नहीं दिखा होगा ना कितना मायूस हुआ होगा वो वरना मीलों पैदल चल आने वाला ऐसे तो नहीं टूटा होगा ना चला गया वो कई सवालो को मन में लिए दूर .... सबसे बहुत दूर अब कभी ना लौट आने के लिए . परिचय :- डॉ. प्रीति सतपथी सम्प्रति : सहायक प्राध्यापक (विधि) निवासी : रायपुर (छत्तीसगढ़) आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं...