Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: डॉ. प्रतिमा विश्वकर्मा ‘मौली’

अपने हुए पराये
कविता

अपने हुए पराये

डॉ. प्रतिमा विश्वकर्मा 'मौली' आमानाका कोटा रायपुर (छत्तीसगढ) ********************** जी भर के देख भी ना पाये प्यार की इन्तहा क्या सुनाये रहे मझधार साहिल ना पाये नाखुदा ने खूब याराने निभाये तूफ़ान दिल में इतने दबाये जलजले बने अपने हमसाये चले साथ कभी मिल न पाये तासीर दो किनारों सी लाये सितम गैरों के क्या बताये जब अपने हुए हैं सब पराये .... . परिचय :-  डाँ. प्रतिमा विश्वकर्मा 'मौली' जन्म : २० अप्रैल माता : श्रीमिती रामदुलारी विश्वकर्मा पिता : श्री रामकिशोर विश्वकर्मा निवासी : आमानाका कोटा रायपुर (छत्तीसगढ) शिक्षा : ऑनर्स डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा) बी. एड., एम. ए.(भूगोल), एम. फिल. (नगरीय भूगोल), पी-एच. डी.(कृषि भूगोल)। प्रकाशन : राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय शोध-पत्रिकाओं एवं पुस्तको में शोध-पत्रों का प्रकाशन, जनसंदेश समाचार पत्र मध्यप्रदेश, दैनिक भास्कर , ...
प्यार का सिलसिला
कविता

प्यार का सिलसिला

डॉ. प्रतिमा विश्वकर्मा 'मौली' आमानाका कोटा रायपुर (छत्तीसगढ) ********************** एक छोड़ता दूसरा पाता है प्यार सिलसिले बनाता है। अँधेरा छाता,उजाला आता है जीवन यही कहलाता है। जलजला जब आता है कश्ती से साहिल छूट जाता है। बहुत आसान है विखर जाना जुड़ने में जीवन निकल जाता है। टुकड़ों में भी मुस्कुराता है खिलौना फलसफे सिखाता है। अजब बस्ती है ये शायरों की जिसे देखो ग़ालिब कहलाता है। है सांस सांस मौली पली डोर से डोर का नाता है। . परिचय :-  डाँ. प्रतिमा विश्वकर्मा 'मौली' जन्म : २० अप्रैल माता : श्रीमिती रामदुलारी विश्वकर्मा पिता : श्री रामकिशोर विश्वकर्मा निवासी : आमानाका कोटा रायपुर (छत्तीसगढ) शिक्षा : ऑनर्स डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (एक वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा) बी. एड., एम. ए.(भूगोल), एम. फिल. (नगरीय भूगोल), पी-एच. डी.(कृषि भूगोल)। प्रकाशन : राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय शोध-पत्रिकाओं ...