Thursday, November 7राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: डॉ पंकजवासिनी

हृदय का अंतस्
कविता

हृदय का अंतस्

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** विश्व कविता दिवस की अशेष मंगलकामनाएँ! हृदय का अंतस् जब छटपटाता हो और उस बेचैनी से पाने को मुक्ति जब चल पड़ती है निर्झरिणी सी लेखनी तो बन जाती है कविता! जब आकुल-व्याकुल हो मन-मस्तिष्क तो पीड़ा से बिलबिलाते क्षणों में जो चल पड़ती है लेखनी अवश हो तो बन जाती है कविता! अवचेतन मन में स्थायी भाव से पैठा रागतत्त्व जब छेड़ता है राग मालकौश और भोगावती-सी हहा उठती हैं भावनाएँ तो बन जाती है कविता! किसी के दुख और तकलीफों को देख जब टीसने और टभकने लगता है हृदय और आह से फूट पड़ती है भावों की सरिता तो बन जाती है कविता! किसी के अन्याय अत्याचार शोषण उत्पीड़न के विरुद्ध जब आँखों से निकलने लगती हैं चिनगारियां और क्रांति-सिन्धु हुंकार उठता है मानस का तो बन जाती है कविता! परिचय : डॉ. पंकजवासिनी सम्प्रति : असिस्टेंट प्रोफेसर भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय...
रंग
कविता

रंग

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** बीत गई पतझड़ की ऋतु आया है वसंत मौसम हुआ सुहाना शीत का हो गया अंत चहुँओर प्रकृति में छा गई है मादकता प्रीत की मृदु बयार लिए आ जाओ ना कंत कूके रे कोयलिया मानो पिए भंग है आम्र मंजरियों के बाण लिए अनंग हैं ठौर ठौर गली गली दहक उठे हैं पलाश इंद्रधनुषी आभा- से होली के रंग हैं देख! सब ओर सखी :फागुन की बयार बही पीतवर्णी बसंती परिधान में सजी मही मन के प्रेमिल भाव सब हो रहे हैं मुकुलित राग में भरकर राधा मोहन के कर गही परिचय : डॉ. पंकजवासिनी सम्प्रति : असिस्टेंट प्रोफेसर भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय निवासी : पटना (बिहार) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्र...
सरस्वती वंदना
भजन

सरस्वती वंदना

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** जय शारदे माँ! जय शारदे माँ! अज्ञानता से हमें तार दे माँ!! बढ़ रहा तिमिर घनघोर चहुँओर! अँधियारे जग का नहीं ओर छोर!! सब ओर दिव्य प्रकाश भर दे माँ!!! जय शारदे माँ! जय शारदे माँ! अज्ञानता से हमें तार दे माँ!! हृदय में भरा है घना अँधेरा! स्वार्थ वैमनस्य डाले है डेरा!! हृदय में निर्मल प्रेम का सर दे माँ!!! जय शारदे माँ! जय शारदे माँ! अज्ञानता से हमें तार दे माँ!! असहिष्णुता से हुई हवा जहरीली! अविश्वास का दुनिया विष पी ली!! मन का कलुष सब तू हर ले माँ!!! जय शारदे माँ! जय शारदे माँ! अज्ञानता से हमें तार दे माँ!! निज दुख से दुनिया है अकुलाई! यहाँ समझे न कोई पीर पराई!! परदुखकातरता का निर्झर दे माँ!!! जय शारदे माँ! जय शारदे माँ! अज्ञानता से हमें तार दे माँ!! तू ही है शक्ति! तू ही है भक्ति!! तू ही एक सहारा.. दग्ध हृदय ने तुझको पुकारा. एक बार स्न...
राष्ट्र का स्वाभिमान तिरंगा
कविता

राष्ट्र का स्वाभिमान तिरंगा

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** जो तिरंगा लहराया गणतंत्र दिवस को.... बड़े ही मान से और कितनी शान से! देश के हर्षित नीलाभ आसमान में!! बच्चों की नन्ही-नन्ही हथेलियों में... मारे गर्व और खुशी के इठला रहा था!!! बड़ी ही शान और गर्वित अभिमान से! सबके सीने पर जो नूर सा टँका था! हाथों में सुंदर सा रिबन बन बँधा था!! दमकती सी टोपी बन सिर पर चढ़ा था! अभिनव वंदनवार बन चहुँओर सजा था!! और तो और, देखो कैसे करता था... तरुणियों के कपोलों का दीर्घ चुंबन!! और माथे पर भी बिंदिया सा लगा था!! बीता दिवस उछाह का, निबहे सब रीत!! सुखद सपनों में खोई बीत गई रात! सच का रंग ले सामने आया प्रभात : सड़कों पर देखो इधर-उधर चहुँओर... हा! धूल धूसरित वतन की आबरु है!! चारों तरफ बिखरे हुए नन्हे तिरंगे!! पैरों से रौंदे और कुचलाए हुए! गिरे-पडे़-फँसे-अटके औ कहीं टँगे!! बंदनवारों में फटे-चिटे-रोते तिरंगे! झंडिय...
अप्रतिम राष्ट्रनायक नेताजी
कविता

अप्रतिम राष्ट्रनायक नेताजी

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** हे देश के अप्रतिम लाल! तुझे कोटिशः नमन!! नेताजी जैसे लाल से खिल जाता है राष्ट्र चमन! जानकी नाथ औ प्रभावती की बगिया में खिला जो प्रसून आजादी देने के बदले मांँगा था देशवासियों से वो खून अद्वितीय क्रांतिकारी थे वे और राष्ट्रवादी नेता प्रखर आजाद हिंद फौज के जनक मुख्य सेनापति बनकर साम्राज्यवादियों को दिखा अंगूठा बनाई अस्थाई सरकार जर्मनी जापान सहित ११ देशों से मान्यता लेकर कार्यालय बनाया द्वीप अंडमान निकोबार अंँग्रेजों पर किया तुमने आक्रमण पर आक्रमण छक्के छुड़ा होश उड़ा दिन में दिखलाए तारेगण द्वितीय विश्व युद्ध में भारत की स्वतंत्रता के हित लड़े प्राण प्रण से किया विपुल यश मान अर्जित अपनी प्रबल सामर्थ्य से कँपा दिया विदेशी शासक को अपने व्यक्तित्व कृतित्व से घबरा दिया सत्ताधीशों को अत्यंत प्रभावशाली युवा व्यक्तित्व थे तुम सुभाषचंद्र भारतीय र...
देदीप्यमान भास्वर व्यक्तित्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस
आलेख

देदीप्यमान भास्वर व्यक्तित्व नेताजी सुभाष चंद्र बोस

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** "तुम मुझे खून दो और मैं तुम्हें आजादी दूंँगा" इस सम्मोहक कालजयी नारे के प्रणेता नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के देदीप्यमान सितारे और प्रखर राष्ट्रवादी नेता थे। जिन्होंने भारत के आजादी के लिए प्राण-प्रण से लड़ाई की और अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जर्मनी के नाजी नेतृत्व और जापान के शाही सहयोग से आजाद हिंद फौज का गठन कर उन्होंने अंग्रेजो के खिलाफ युद्ध का बिगुल फूंक दिया और उन्हें इस देश को छोड़कर अपनी जन्मभूमि जाने पर विवश कर दिया। अत्यंत प्रभावशाली युवा व्यक्तित्व श्री सुभाष ने भारतीय स्वतंत्रता संघर्ष के दरम्यान भारतीय राष्ट्रीय सेना (आई एन ए) की स्थापना की और उसमें अपनी प्रभावशाली भूमिका एवं अग्रणी प्रखर नेतृत्व के द्वारा "नेताजी" की उपाधि अर्जित की! आज भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व उन्हें बड़े ...
भारत तिलक विवेकानंद!
कविता

भारत तिलक विवेकानंद!

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** हे संन्यासी हे अमर सपूत भारतवर्ष के! आधार भारत माता के गर्व-हर्ष के!! तुमने की थी युवा संन्यासियों की मांग जो भारत भर के ग्रामों में फैल देशवासियों की सेवा में जाएं खप! आज भी सख्त प्रासंगिकता है तेरी इस मांग की देश की बलिवेदी पर सहर्ष डालें हविष... आज सभी युवा अपने अपने स्वार्थ की! हे मनीषी! तेजोदिप्त संन्यासी!! हिन्दू धर्म के गौरवशिखर!! हे आध्यात्मिक चिंतक! वेदांतों के समर्थ व्याख्याता!! तूने धर्म को सदा रखा मनुष्य-सेवा के केन्द्र में और देश के सर्वतोभावेन कल्याण का कैसा विलक्षण-क्रांतिकारी उपाय सुझाया "देश के ३३ कोटि भूखे-दरिद्र-कुपोषण के शिकार को कर दो मंदिरों में स्थापित देवी देवताओं की तरह! और हटा दो मंदिरों से देवी देवताओं की मूर्तियों को!! फिर करो उनकी बेहतरी के लिए ईमानदार कोशिश! क्या रंग निखरेगा धर्मप्राण भारत का जो ऐसी पावन पूजा ...
शशि सम तेजस्विनी हिंदी
कविता

शशि सम तेजस्विनी हिंदी

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** भाषाओं के नभ में शोभित शशि-सम तेजस्विनी हिंदी संस्कृत इसकी दिव्य जननी यशश्विनी इ दुहिता हिंदी राष्ट्र की संस्कृति-वाहक भारत की सिरमौर हिंदी सरस्वती वीणा से झंकृत देववाणी है यह हिंदी व्याकरण इस का वैज्ञानिक परिष्कृत प्रांजल है हिंदी हर अभिव्यक्ति में सक्षम सशक्त सरल संप्रेषणीय हिंदी स्वर-व्यंजनों से सुसज्जित अयोगवाह अलंकृत हिंदी रस छंद अलंकार से मंडित बह चली सुर-सरिता हिंदी विश्वस्तरीय औ कालजयी साहित्य-सृजन-सक्षम हिंदी तुलसी सूर मीरा निराला के हृदय की रानी हिंदी हिंद की साँस में बसती यह जन जन की प्यारी हिंदी कश्मीर से कन्याकुमारी श्वास-श्वास-बसी हिंदी बहुभाषा भाषी हैं हम, तो सबको मान देती हिंदी सभी भाषाओं को एक ही सूत्र में पिरोती हिंदी दोनों ही बाँहें फैलाए सभी को अपनाती हिंदी अंँग्रेजी उर्दू सब बोली को बिन दुर्भावना वरे हिंदी...
विनती
कविता

विनती

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** ओ नववर्ष! है तुझसे ये इल्तिजा... करना तुम ये दिल से दुआएँ : नववर्ष में समूल मिटे कोरोना! मिले सबको हर्ष अपार!! मिटें सारे कल्मष-तम-अंधकार! मिटें सबके क्लेश दुख औ मनोविकार!! और हो सबका सर्वतोभावेन उत्कर्ष!!! सूखे पपराते होठों पर भी आए मुस्कान औ तरावट! दुखियों और गरीबों की झोली भी भरी हो खुशियों के खनकते सिक्कों से!! धानी संग पिया बिताए कुछ जज्बाती पल! दिनभर टकटकी लगाए बूढ़े मांँ-बाप संग... गुजारे बेटे-बहुएंँ कुछ खुशनुमा लम्हें!! आदमी का आदमी पर बढता जाए विश्वास! न तोड़े कोई पीड़ितों के मन की सुख-आस! भोली आंँखों से कोई छीन न ले पावन-उजास!! महामारी के वैश्विक घोंसले सारे जाएँ उजड़... अनैतिकता औ घृणा सब मन के जाएँ समूल उखड़... मिटे चहुँओर फैली हिंसा-प्रतिहिंसा ... मिटे दुर्भावना व्यभिचार का हर मनसूबा! हिलें छल-वैमनस्य की सब चूलें! ईर्ष्या-प...
२४ दिसम्बर : मोहम्मद रफ़ी की जयंती पर
आलेख

२४ दिसम्बर : मोहम्मद रफ़ी की जयंती पर

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** अपनी शख्सियत की खुशबू फैलाकर इस दुनिया से चला गया वो अपनी आवाज का जादू बिखेर कर हमारे दिलों में रह गया वो अपनी मधुर आवाज से अपनी अलग पहचान बनाने वाले भारतीय संगीत परंपरा एवं हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय एवं श्रेष्ठ पार्श्व गायकों में से एक थे मोहम्मद रफ़ी। आपका जन्म २४ दिसंबर १९२४ में पंजाब के अमृतसर जिले में सुल्तान कोटला सिंह गांव में हुआ था। जहां उनकी प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा हुई थी। उनके परिवार का संगीत से कोई संबंध नहीं था। संगीत की ओर मोहम्मद रफ़ी का रुझान ७ वर्ष की उम्र में अपने गांव के एक फकीर के गाने को सुनकर हुआ था! रफी के संगीत उस्ताद अब्दुल वाहिद खान, पंडित जीवनलाल मट्टू एवं फिरोज निजामी थे। संगीतकार श्याम सुंदर के निर्देशन में १९४४ ईस्वी में रफ़ी ने पहली बार पंजाबी फिल्म गुल बलोच के लिए गाया था। सन् १९४६ में वे मुंबई आ गए और संगीतका...
आरक्षण और नहीं
कविता

आरक्षण और नहीं

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** "आरक्षण और नहीं" से मैं सहमत नहीं! आरक्षण होना ही चाहिए मांँ की कोख में... कन्या-भ्रूण का! ताकि बीमार मानसिकता के लोग स्खलित ना कर दे उसे वहां से! सरसियों से खींच उसका सर धड़ से विच्छिन्न कर फेंक ना दें कूड़ेदान में!! कैंचियों से काट उसका अंग-प्रत्यंग बड़ी निर्ममता से गिरा न दे... अवांछित कचरे के डब्बे में!!! हर एक माँ-बाप और दादी-दादा बुआ चाची नानी के मन-मस्तिष्क में भली-भांँति बिठा दो यह बात कि सृष्टि वाहिनी कन्या का जन्म परम कल्याणकारी है! घर समाज राष्ट्र और जगती के लिए!! आरक्षण होना ही चाहिए कन्या शिशु के जन्म का! परम पावन आह्लादित मनसे: जननी कन्या का आह्वान करो! उसके प्रादुर्भाव का स्वागत करो!! दोनों बाहें पसार हर्षित नयन!!! आरक्षण होना ही चाहिए कन्या के राजकुमारों से लालन-पालन का... मांँ-बाप की यथाशक्ति! उसकी समुचित शिक्षा-दीक्षा क...
भोली प्रार्थना
कविता

भोली प्रार्थना

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** गर्वीले चाँद के आलोक में! उसका अक्षत आशीष ले!! चलनी के आवरण में!!! जो देखा तुम्हें : तेरे अधरों पर थिरक उठी उषा - सी गुलाबी मुस्कान में देखी मैंने अपनी अरुणाभ छवि!! और पा गई अपनी जन्मभर की तपस्या और समर्पण का सुफल!! सारे सिंदूरी सपने! सजन तुझसे हुए अपने!! तुम्हारे प्रीत की यह रागारुण चूनर! सदा रहे मेरे माथ!! अखंड सौभाग्य बन!!! ताउम्र नसीब होती रहे तेरे हाथों पारणा का ये पहला निवाला! तुम मेरे भोले मन की निश्चल प्रार्थना!! मीत! तुझ संग लिखूँ प्रीत की अमिट इबारत!!! परिचय : डॉ. पंकजवासिनी सम्प्रति : असिस्टेंट प्रोफेसर भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय निवासी : पटना (बिहार) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक म...
विजयादशमी
आलेख

विजयादशमी

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** विजयादशमी पर्व प्रतीक है विजय का! अधर्म पर धर्म की विजय!! अन्याय पर न्याय की जीत!!! और सबसे बढ़कर उच्छृंखलता एवं निरंकुशता पर संयम तथा मर्यादा की विजय!!! और इसलिए विजयादशमी पर्व की प्रासंगिकता हर युग में बनी रहेगी। पिता के वचन की लाज रखने के लिए पल भर में रघुकुल के सूर्य से देदीप्यमान साम्राज्य के सिंहासन को एक तुच्छ तिनके-सा त्याग दिया और वैभव-विलास से पूर्ण राजमहल का सुविधासम्पन्न, सुखमय जीवन छोड़कर १४ वर्ष के लिए शीत, ताप, वर्षा से आचछन्न कंकरीले-पथरीले डगर वाले हिंस्र पशुओं से भरे भयावह एवं अभाव तथा आशंकाओं से ग्रस्त वन्य जीवन को स्वीकार कर लिया जानकीवल्लभ श्री राम ने!साथ चलीं धरती पुत्री सीता और जगत्- दुर्लभ भ्राता लक्ष्मण!! आज हम अपने छोटे-छोटे क्षुद्र स्वार्थों के लिए अपने मूल्यों-आदर्शों की, यहाँ तक की अपनी आत्मा और अपने राष्ट्र एवं...
जय माँ महिषासुर मर्दिनी
कविता, भजन

जय माँ महिषासुर मर्दिनी

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** जय मांँ महिषासुर मर्दिनी जग के सकल कष्ट निवारिणी है अस्तित्व ब्रह्मांड का तुमसे ही आदिस्वरूपिणी जब न था सृष्टि का अस्तित्व था अंधकार ही अंधकार चहुँओर जग में बिखरा हुआ तब तुम ही सृष्टि-रचनाकार सूर्य सी देदीप्यमान तुम सा न कोई कांतिवान सकल जग की प्रसविणी, माँ कूष्मांडा सृष्टि रूपिणी अपनी मंद स्मिति से तूने की ब्रह्मांड की उत्पत्ति अपने उपासकों को देती लौकिक पारलौकिक उन्नति आधि-व्याधि विमुक्तिनी तू मांँ सुख-समृद्धि प्रदायिनी विकार - महिषा का कर मर्दन मांँ तू शुभ भाव संचारिणी युग में फैली अराजकता सबका शमन करो कल्याणी! परिचय : डॉ. पंकजवासिनी सम्प्रति : असिस्टेंट प्रोफेसर भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय निवासी : पटना (बिहार) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अ...
संगीत से तुम
कविता

संगीत से तुम

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** तुम! जैसे कोई मीठा लम्हा "संगीत" का !! शाश्वत ताजगी!! से भरा हुआ!!! दिव्य स्मिति! में लिपटा हुआ!! आत्मा को! ब्रह्मानंद!! की अनुभूति भरे अतुलनीय दिव्य संगीत में डुबोता हुआ!!! भाव विभोर करती अविस्मरणीय संगीत-संध्या की स्मृतियों की! खूँटियों में!! टँगा हुआ!!! जिसमें भरा है! मेरे जीवन-संगीत का नादमय आकाश!!! जिसे जब मैं चाहती हूँ अपने हृदय की जमीं पर झुका लेती हूँ! और भर लेती हूँ अपने आगोश में!! प्राप्ति परम आनंद की!!! परिचय : डॉ. पंकजवासिनी सम्प्रति : असिस्टेंट प्रोफेसर भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय निवासी : पटना (बिहार) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा ...
बेटी करे पुकार
कविता

बेटी करे पुकार

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** बेटी करे पुकार चित्कार! मांँ मुझे दे तु कोख में मार!! बाबा तुम मेरी सुनो अरज! मुझे ना लाओ इस धरा पर!! हे राष्ट्र के पालक पिता! दें सुतों को अनुशासन उम्दा!! मेरी तो रूह काँपती है देख देख... कालिख सनी विक्षिप्तों की उन्माद रेख!! सुनो आर्यावर्त की प्रणम्य जननी! लांक्षित है तेरे पूतों की करनी!! पुत्र रत्न पाकर ही न हो जा धन्या ! संस्कार सिखा, सम्मान करें कन्या!! गढो़ पूतों के चरित्र तुम उज्ज्वल! देखें हर बाला को वे नयन विमल!! ना करें किसी कन्या-आत्मा का दमन! हर कली निर्भय विचरे राष्ट्र चमन!! विकृत! तेरे कृत्य से पशु लज्जावनत! लज्जित मानव: गरिमा को संघर्षरत!! उदात्त भाव से करें स्व को संपृक्त! नारी शक्ति पूज्य निज संस्कृति समृद्ध!! समाज के पहरूओ! सुत विकृति मुक्त करो.... तब कन्या-आगमन लालसा से भरो!! हर बेटी के जन्म पर हर्षित हों नयन! म...
गाँव की खुशबू
कविता

गाँव की खुशबू

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** गांँव: सोंधी-सोंधी माटी की खुशबू! सुरम्य हरियाली बिखरी चहुँओर भू!! भोर की लाली क फैला है वितान! कंधे पर हल रखकर चल पड़ा किसान!! शीतल सुरभित मंद पवन मन हरसाय! प्रदूषण मुक्त वातावरण अति भाय!! अमराई में कूके विकल कोयलिया ! कामदेव-बाण-सी आम्र मंजरियांँ !! अनगिन सरसिज विहंँस रहे हैं ताल में!! सारा गांँव गुँथा सौहार्द्र-माल में!! खेतों-झूमे शस्य-श्यामल बालियाँ ! खगकुल-कलरव से गुंजित तरु डालियाँ!! पक्षियों का कूजन हर्षित करता हृदय! बैलों की घंटियों की रुनझुन सुखमय!! नाद पर सहलाता होरी बैलों को! चाट रही धेनु मुनिया के पैरों को!! चूल्हे पर पकती रोटियों की महक! सबके मुखड़े पर पुते हर्ष की चमक!! यहांँ सभी उलझन सुलझाती चौपाल! हर बाला राधा हर बालक गोपाल!! मर्द गाँव का सिर पर पगड़ी सजाए! और आंँचल में हर धानी मुस्काए!! लज्जा की लुनाई में नारी लि...
एक दिन की रानी
एकांकी

एक दिन की रानी

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** (अंँग्रेजी के पोस्टरों से सजे एक कार्यालय का दृश्य) पहला कर्मचारी : ये सारे अंँग्रेजी के पोस्टर हटाओ और इनकी जगह सुंदर-सुंदर सूक्तियों से सजे हिंदी के पोस्टर लगाओ। दूसरा कर्मचारी :क्यों-क्यों? इन्हें क्यों हटाएँ? पहला कर्मचारी : अरे! तुम जानते नहीं, आज "हिंदी दिवस है... १४ सितंबर"! आज एक बहुत बड़ी अधिकारी मुख्य अतिथि के रूप में हमारे यहां हिंदी दिवस में भाग लेने आ रही हैं। (दोनों मिलकर सारे अंग्रेजी के पोस्टर हटाकर उनकी जगह हिंदी के पोस्टर लगाते हैं) दूसरा कर्मचारी: चलो अपने बाॅस से आज की तैयारी का निरीक्षण करवा लें। (अधिकारी के साथ दोनों का प्रवेश) अधिकारी : अरे वाह! तुम लोगों ने तो बहुत ही अच्छी तरह से सजा दिया है यहाँ! अब तो यहाँ का सारा परिवेश ही हिंदीमय हो गया है!! यह सब देख कर मुख्य अतिथि को यही समझेंगे कि यहाँ वर्ष भर सारे कार्य हिं...
देववाणी तेजस्विनी हिंदी
कविता

देववाणी तेजस्विनी हिंदी

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** भाषाओं के नभ में शोभित शशि-सम तेजस्विनी हिंदी संस्कृत इसकी दिव्य जननी यशश्विनी इ दुहिता हिंदी राष्ट्र की संस्कृति-वाहक भारत की सिरमौर हिंदी सरस्वती वीणा से झंकृत देववाणी है यह हिंदी व्याकरण इस का वैज्ञानिक परिष्कृत प्रांजल है हिंदी हर अभिव्यक्ति में सक्षम सशक्त सरल संप्रेषणीय हिंदी स्वर-व्यंजनों से सुसज्जित अयोगवाह अलंकृत हिंदी रस छंद अलंकार से मंडित बह चली सुर-सरिता हिंदी विश्वस्तरीय औ कालजयी साहित्य-सृजन-सक्षम हिंदी तुलसी सूर मीरा निराला के हृदय की रानी हिंदी हिंद की साँस में बसती यह जन जन की प्यारी हिंदी कश्मीर से कन्याकुमारी श्वास-श्वास-बसी हिंदी बहुभाषा भाषी हैं हम, तो सबको मान देती हिंदी सभी भाषाओं को एक ही सूत्र में पिरोती हिंदी दोनों ही बाँहें फैलाए सभी को अपनाती हिंदी अंँग्रेजी उर्दू सब बोली को बिन दुर्भावना वरे हिंदी...
विश्वास
कविता

विश्वास

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** विश्वास की टूट गई है रीढ़! अपनापन नहीं रह गया अब दृढ़!! सदाशयता को हुआ पक्षाघात! अविश्वास देत है नित आघात!! संबंधों की खो गई ऊष्मा! भावनाओं की पूँजी ना जमा!! चहुंँ दिशि हुआ घनीभूत स्वार्थ! निरंतर छीजन ग्रसित परमार्थ!! संस्कारों की डोर पड़ी झीनी! उद्दंडता ने सब लज्जा छीनी!! आंँधी चली है पाश्चात्य की! जड़ें उखड़ी हैं पौर्वात्य की!! आत्मीयता को ग्रस रहा राहू! अपनों को तृषित हो रहे बाहू!! विश्वास का हुआ चतुर्दिक अभाव! घृणा वैमनस्य का बढ़ा प्रभाव!! निष्ठा त कहीं पड़ी हैं मृतप्राय! विश्वास की पूंँजी गलती जाय!! नेह, विश्वास, त्याग, करुणा तज! युग वरे अहं, स्वार्थ, घृणा अज!! विद्वेष का आँचल बढ़ता जाए! सौहार्द्र न अब मन को लुभाए!! संवेदनाओं की गागर रीती! भावुक मन पर, पूछो क्या बीती!! प्रभु! ऐसी कोई हवा चल जाय... युग की नस में ही नेह ढल जाय...
गुरु
कविता

गुरु

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** गुरु! तुम हो सृजनहार धरा पर! और माटी के लोंदे हम!! रौंध-रौंध के...थाप-थाप के... सजग प्रहरी-सी संभाल से... देकर भीतर से सहारा! रचा तूने ओ सृजनहारा!! सारी खर-पतवार निकाली... जितने भी खोट के थे उगे! सारे कंकड़-पत्थर बीने... जो घट की सुंदरता छीने!! अहंकार की गांँठ कुचल के! दी विनम्रता की लुनाई!! अज्ञानता की गहन कारा से ले चला निकाल, पकड़ बाहें.. ज्ञान के आलोकमय पथ पर.. निज साँसों की ऊर्जा देकर!! प्रभु ने तो बस जन्म दिया! गुरु ने जीवन को अर्थ दिया!! आहार निद्रा भय मैथुन से उठा... धर्म कर्तव्य का पाठ पढ़ाया!! पशुता की कोटी से निकाल... मनुजता के आसन पर बिठाया!! लोभ मोह ईर्ष्या द्वेष स्वार्थ से ऊपर स्नेह सौहार्द्र त्याग परोपकार बताया!! बताया: हम हैं कुल से विखण्डित जीवात्मा! सर्वोपरि है सृष्टि कर्ता गोविंद परमात्मा!! गुरु तुम हो पारस से बढ़कर! ...
विद्वता वाग्मिता एवं विनम्रता की त्रिवेणी : साहित्यकार आचार्य श्यामनंदन शास्त्री
आलेख

विद्वता वाग्मिता एवं विनम्रता की त्रिवेणी : साहित्यकार आचार्य श्यामनंदन शास्त्री

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** विद्या ददाति विनयम् की साक्षात् साकार प्रतिमा, सर्जक मेधा एवं साहित्य- साधना के प्रतीक! हिंदी, संस्कृत एवं मगही के अधीती विद्वान, अप्रतिम ज्ञानगर्भित-शिष्यवत्सल प्राध्यापक, काव्यशास्त्र के प्रकांड विद्वान, गंभीर चिंतक, प्रखर वक्ता, सिद्धहस्त लेखक, उत्कृष्ट कवि, लघुकथा के पुरोधा तथा जरूरतमंदों के सहारा, एक सच्चे समाजसेवी एवं प्रगतिशील व्यक्तित्व के धनी मानवता के पैरोकार आचार्य श्यामनंदन शास्त्री अपने कर्म-वाणी-लेखनी और आचार-विचार-व्यवहार से स्वयं को आजीवन मांँ सरस्वती के सच्चे उपासक पुत्र सिद्ध करते रहे। अपने जीवन के अंतिम दिन (यानी प्रयाण-दिवस २५ अगस्त, २००४) तक इस सरस्वती-साधक ने १२ घंटों के प्रतिदिन के स्वाध्याय एवं लेखन के अकाट्य नियम में कोई परिवर्तन नहीं किया!! किशोरावस्था तक ही किशोर वय श्यामनंदन के स्वाध्याय का यह आलम था कि इनके पिता...
अक्षत रहो मीत
कविता

अक्षत रहो मीत

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** अखण्ड सौभाग्य व्रत तीज पर विशेष साँसों की डोरी को ताने मांगूं तेरी लंबी सांसे खुद पर लूँ मैं तिरी बलाएँ तुझ पर कोई आँच न आए बनी मैं तो सावित्री जैसी यमराजों की ऐसी तैसी सुख साज त्याग चली सिय सी जीवन क विष खींचूँ अमिय सी ईश्वर से नित माँगूँ मीत तुझ संग निबहें राग के रीत प्रार्थना सदा यही करूँ मैं तेरी अँखि आगे निबटूँ मैं जब तक रहूँ जीवन में संग कोई तुझे कर पाए न तंग तेरे सारे दुख चुन लूँ मैं खुशियाँ राहों में बुन दूँ मैं अक्षत रहे तू जीवनसाथी तू मेरे जीवन की बाती परिचय : डॉ. पंकजवासिनी सम्प्रति : असिस्टेंट प्रोफेसर भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय निवासी : पटना (बिहार) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच प...
मुझे अपनी शरण में ले
कविता

मुझे अपनी शरण में ले

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** भाद्र मास तिथि को अष्टमी लिया नर अवतार! अर्धरात्रि आलोकित हो उठा कारागार!! खुलीं बेड़ियाँ मात-पितु की सो गए प्रहरी! खुल गए सब बंद द्वार, हुआ विचित्र चमत्कार!! चले वसुदेव गोकुल को, थमा जमुना ज्वार!! जन्मदाता देवकी वसु, नंद-यशु पालनहार! बाललीला लख अतुल, नंद यशु बलि बलि जाएँ!! पाएँ स्वर्ग सुख: गृहांगण संग गोकुल गुंजार!! प्राण खींच पूतना के किया पवित्र अमियधार!! किया वकासुर वध संग बच्चन के मार हुलार! क्रीड़ा कर कालिया दह किया यमुना उद्धार!! गिरि को उंगली पर उठा मर्दित इंद्र अहंकार! निर्भय किया जन को गिरि प्रकृति महत्व साकार!! चरवाहा बन गउओं के बने पालनहार! बांस की बंसी के सुलभ मन रंजन सृजनहार!! गौ गोपी ग्वाल डूबे प्रेम: सुन वंशी स्वर! गोपी राधा संग रास कर प्रेम भक्ति संचार !! दधि माखन रोक मथुरा हित, विरोध आचार! कर से पूर्व दें बालकों को पौष्...
राष्ट्र का स्वाभिमान तिरंगा
कविता

राष्ट्र का स्वाभिमान तिरंगा

डॉ. पंकजवासिनी पटना (बिहार) ******************** जो तिरंगा लहराया स्वतंत्रता दिवस को.... बड़े ही मान से और कितनी शान से! देश के हर्षित नीलाभ आसमान में!! बच्चों की नन्ही-नन्ही हथेलियों में... मारे गर्व और खुशी के इठला रहा था!!! बड़ी ही शान और गर्वित अभिमान से! सबके सीने पर जो नूर सा टँका था! हाथों में सुंदर सा रिबन बन बँधा था!! दमकती सी टोपी बन सिर पर चढ़ा था! अभिनव वंदनवार बन चहुँओर सजा था!! और तो और, देखो कैसे करता था... तरुणियों के कपोलों का दीर्घ चुंबन!! और माथे पर भी बिंदिया सा लगा था!! बीता दिवस उछाह का, निबहे सब रीत!! सुखद सपनों में खोई बीत गई रात! सच का रंग ले सामने आया प्रभात : सड़कों पर देखो इधर-उधर चहुँओर... हा! धूल धूसरित वतन की आबरु है!! चारों तरफ बिखरे हुए नन्हे तिरंगे!! पैरों से रौंदे और कुचलाए हुए! गिरे-पडे़- फँसे-अटके औ कहीं टँगे!! बंदनवारों में फटे-चिटे-रोते तिरंगे! झ...