फिर दहक उठे हैं पलाश वन ….
डॉ. कामता नाथ सिंह
बेवल, रायबरेली
********************
फिर पलाश-वन
दहक उठे हैं,
नयी आग के।।
धधक उठे हैं
बहुत दिनों के बाद
दबे शोले,
स्वेद,
रक्त बनकर मचले
फिर फिर बाजू तोले;
सघन तमिस्रा से भिड़ते
पल-पल चिराग के।।
धरती-सी
धानी चूनर में
श्रमसीकर के बोल,
अपने हाथों
तय करने
अपनी मेहनत का मोल;
निकल पड़े
मजबूत इरादे,
नये, जाग के।।
चट्टानों से
टकराने को
ये आतुर सीने,
निकल पड़े हैं
अपने हिस्से की दुनियाँ जीने;
फन पर चढ़कर नाचेंगे
कालिया नाग के।।
फिर पलाश-वन......
परिचय :- डॉ. कामता नाथ सिंह
पिता : स्व. दुर्गा बख़्श सिंह
निवासी : बेवल, रायबरेली
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं,...