Friday, November 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: डॉ. अपराजिता सुजॉय नंदी

हम सबका भला होगा
लघुकथा

हम सबका भला होगा

डॉ. अपराजिता सुजॉय नंदी रायपुर (छत्तीसगढ़) ******************** आज सुबह ही खबर मिला कि रमा की मौसी अब नहीं रही। मां के जाने के बाद रमा के लिए एक मौसी ही तो थी उसकी पूरी दुनिया, उसके अलावा रमा के पास था ही कौन। रमा का तो रो-रो कर बुरा हाल हो गया। खबर मिलते ही सीमा भी पहुंची, जाकर देखी कि लोगों का आना-जाना लगा हुआ था। एक ओर कुछ लोग दुखी भाव से कह रहे थे कि रमा की मौसी को हार्टअटैक आया था, घर में तनाव भी था, बीपी का दवाई भी तो लेती थी। तो दूसरी ओर कुछ लोग अर्थी सजाने की तैयारी में थे, वहां एक पंडित भी अर्थी के पास खड़े होकर कुछ समझा-बुझा रहा था। एक और पंडित पंचांग निकालकर कुछ देख रहा था गणना कर रहा था। पैर के पास परिवार के कुछ लोग बैठे थे। पंडित जी ने कहा मौसी को कोई दोष लगा है जो घर के लिए अपशगुन होगा। इससे बचने के लिए पूजा-अर्चना करवानी पड़ेगी करीब ११००० रुपए तो दक्षिणा ही होगी। पूज...
संकल्प
कविता

संकल्प

डॉ. अपराजिता सुजॉय नंदी रायपुर (छत्तीसगढ़) ******************** चलो शुरू करें फिर वही आंदोलन विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर करें हम देश का आर्थिक सुधार।। यह बहिष्कार केवल वस्तुओं का नहीं विदेशी विचारों को भी बहिष्कृत करना होगा तभी तो यह सफल आंदोलन होगा तभी यह संकल्प भी पूरा होगा।। आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए स्वदेशी वस्तुओं की खरीदी को बढ़ाना होगा देश में बढ़ रहे आर्थिक संकट को हर संभव कोशिश से दूर करना होगा।। आज भारत का प्रत्येक निवासी जिन परिस्थितियों से गुजर रहा है आर्थिक गिरावट के कारण ही पारिवारिक हिंसा भी बढ़ रहा है।। विश्व संकट की इस विषम स्थिति में विदेश में जब ख़ुद को अकेला पाया अपने प्राणों की सुरक्षा के लिए तुम्हें अचानक अपना देश याद आया।। कई वर्षों से तो विदेशों के आर्थिक व्यवस्था में योगदान दिया विचार करे कि हमने अपने देश के आर्थिक...