Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: डाॅ. सुधा चैहान ‘‘राज’’

शांतिदूत बन जायेंगे
कविता

शांतिदूत बन जायेंगे

डाॅ. सुधा चैहान ‘‘राज’’ इंदौर (म.प्र.) ******************** भारत के दो वीरों ने..... नया इतिहास रच डाला देश की एकता तोड़ रही, उस धारा को बदल डाला।। अब भी स्वार्थ की डाली पर, कुछ विषधर ऐसे लिपटे हैं जो अपने विषदंतों से, हरदम जहर उगलते हैं।। देश की एकता अखंडता उनको रास नहीं आई सीमा पर जब हुई शांति उनकी तबीयत घबराई।। राजनीति की रोटियां अब, वो किस तंदूर में सेंकेंगे भोली-भाली जनता पर अब कैसे दंगा थोपेंगे।। केशर की क्यारी में देखो अमन चैन लहराये है अब अच्छे दिन आयेंगे, ये नैना स्वप्न दिखाये है।। धरती का स्वर्ग कश्मीर हमारी सचमुच जन्नत बन जायेगी डल के पानी में कश्ती अब गीत विकास के गायेगी।। हर बच्चे को शिक्षा होगी, हर घर में रोटी होगी जन जन को न्याय मिलेगा, नहीं आतंकी गोली होगी।। तीनों रंग तिरंगे के अब शांति संदेश सुनायेंगे कश्मीर से कन्या कुमारी तक भारत एक बतायेंगे।। धर्म निरपेक्षता ना...