कोरोना अब तू जा भारत से
ज्योति लूथरा
लोधी रोड (नई दिल्ली)
********************
हर तरफ है कोरोना का प्रभाव,
थोड़ा-सा ऑक्सीजन का अभाव,
क्यों आ गया ये दुख का सैलाब?
अब तो खत्म हो ये संताप,
लोग डर से गए है काँप,
जीवन को भी रहे नाप,
पीड़ित कर रहे है प्रलाप।
जाने किस घड़ी में आई ये महामारी,
खुशियाँ लूट ली इसने हमारी,
हर समय हो गया हैं भारी,
दुःख की घड़ी है सारी।
अपने जा रहे है दूर,
वक्त हो गया है क्रूर,
कोरोना तू आया क्यों?
कब जायेगा तू?
सब कुछ हो गया बन्द,
लॉकडाउन का हुआ प्रबन्ध,
प्रकृति का है कैसा खेल?
घर ही बन गया है जेल।
कोरोना अब तू जा भारत से,
दोस्ती नहीं करनी हमे तुमसे,
बहुत ले लिया हमारा सुख-चैन,
अब बस बहुत हुआ,
कोरोना अब तू जा भारत से।
अब बस बहुत हुआ,
कोरोना अब तू जा भारत से।
परिचय :- ज्योति लूथरा
संस्थान : दिल्ली विश्वविद्यालय
निवासी : लोधी रोड, (नई दिल्ली)
...