होली में हो ली
किरण पोरवाल
सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश)
********************
होली में हो ली,
कौन किसके साथ हो ली,
सास, ससुर के साथ हो ली,
जेठानी, जेठ के साथ हो ली,
नंदन, नंदोई के साथ हो ली,
भाभी, भैया के साथ हो ली
देवरानी, देवर के साथ हो ली,
और बाकी जिसका मन पड़ा
वह उसके साथ हो ली,
बचे हम दोनों हम महाकाल की
गैर देखने इनके साथ हो ली
मिल गए सब महाकाल की गैर में,
खुली पोल सबकी,
कौन किसके साथ होली में हो ली,
कोई ठंडाई, कोई भांग,
कोई रगड़ा, कोई गोली
होली में गोली और
गोली में हो ली,
आया नशा होली के रंगों में
महाकाल की टोली।
परिचय : किरण पोरवाल
पति : विजय पोरवाल
निवासी : सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश)
शिक्षा : बी.कॉम इन कॉमर्स
व्यवसाय : बिजनेस वूमेन
विशिष्ट उपलब्धियां :
१. अंतर्राष्ट्रीय साहित्य मित्र मंडल जबलपुर से सम्मानित
२. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जैन...