कैसे बनेगा हिंदू राष्ट्र
किरण पोरवाल
सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश)
********************
हर घर में भारत पाकिस्तान
कैसे बनेगा हिंदू राष्ट्र।
भाई, भाई का नहीं है प्यार,
पडोसी बन गये रिश्तेदार,।
नही शर्म नही कोई लाज,
बैठ के खाये ये पकवान ।
भाई, भाई को नही जानते,
रावण विभीषण बर्ताव जानते,
शत्रु एक दिन करेगा राज,
गुलामी की जंजीरे हाथ।
आपस में प्यार मोहब्बत को लो,
शत्रु को ना घर मे भर लो,
नही तो लंका ध्वस्त हो जाएगी आज,
ताल बजायेगा दुश्मन यार।
बन्द मुट्ठी एकता का पाठ,
खुल जाये तो पत्ता साफ,
जीवन जियो सीना तान साथ,
दुश्मन बैठा है दर पर आज।
परिचय : किरण पोरवाल
पति : विजय पोरवाल
निवासी : सांवेर रोड उज्जैन (मध्य प्रदेश)
शिक्षा : बी.कॉम इन कॉमर्स
व्यवसाय : बिजनेस वूमेन
विशिष्ट उपलब्धियां :
१. अंतर्राष्ट्रीय साहित्य मित्र मंडल जबलपुर से सम्मानित
२. अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना उज्जै...