प्लास्टिक मुक्त भारत
*********
कल्पना ओसवाल
इंदौर मध्यप्रदेश
प्लास्टिक मुक्त भारत
सभी मिलकर शपथ ले,
हम प्लास्टिक को जड़ से खत्म करेंगे
राह है मुश्किल,लेकिन नामुमकिन नही,
आदत को बदलो, कदम बदलेंगें,
पॉलिथीन का साथ अब हम छोड़ देंगे
कपड़े और कागज का उपयोग करेंगे
जो पर्यावरण को न करे दुषित,
सभी मिलकर शपथ ले,
हम प्लास्टिक को जड़ से खत्म करेंगें,
गंगा यमुना सरस्वती की यही पुकार,
पूजा है हमको, स्वच्छ हमें रखो,
माँ माना तो चरण को,स्वच्छता से छुओ
हवा करे शोर,मेरे संग रहना है तो,
मेरे साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलो,
स्वच्छ वातावरण में जीवन की डोर को बढ़ाकर चलो,
सभी मिलकर शपथ ले,
हम प्लास्टिक को जड़ से खत्म करेंगे,
देश बचाओ अभियान में हम साथ खड़े है,
हर साथी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे,
प्लास्टिक को अलविदा कर,जीवन को आगे बढ़ाएंगे
वक्त की को चाह है वो पूरी कर,
हम प्लास्टिक को जड़ से खत्म करेंगे।।
.
लेखिका परिचय :- श्रीमती कल्पना ओसव...