Friday, November 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: कल्पना ओसवाल

प्लास्टिक मुक्त भारत
कविता

प्लास्टिक मुक्त भारत

********* कल्पना ओसवाल इंदौर मध्यप्रदेश प्लास्टिक मुक्त भारत सभी मिलकर शपथ ले, हम प्लास्टिक को जड़ से खत्म करेंगे राह है मुश्किल,लेकिन नामुमकिन नही, आदत को बदलो, कदम बदलेंगें, पॉलिथीन का साथ अब हम छोड़ देंगे कपड़े और कागज का उपयोग करेंगे जो पर्यावरण को न करे दुषित, सभी मिलकर शपथ ले, हम प्लास्टिक को जड़ से खत्म करेंगें, गंगा यमुना सरस्वती की यही पुकार, पूजा है हमको, स्वच्छ हमें रखो, माँ माना तो चरण को,स्वच्छता से छुओ हवा करे शोर,मेरे संग रहना है तो, मेरे साथ हाथ से हाथ मिलाकर चलो, स्वच्छ वातावरण में जीवन की डोर को बढ़ाकर चलो, सभी मिलकर शपथ ले, हम प्लास्टिक को जड़ से खत्म करेंगे, देश बचाओ अभियान में हम साथ खड़े है, हर साथी को साथ लेकर आगे बढ़ेंगे, प्लास्टिक को अलविदा कर,जीवन को आगे बढ़ाएंगे वक्त की को चाह है वो पूरी कर, हम प्लास्टिक को जड़ से खत्म करेंगे।। . लेखिका परिचय :-  श्रीमती कल्पना ओसव...
हिन्दी की ज्योत
कविता

हिन्दी की ज्योत

********* रचयिता : कल्पना ओसवाल आओ हम सब मिलकर, हिन्दी की ज्योत जलाए जो रचि बसी है, हमारे मन में, उस ज्योत को जलाए, खो गई है अंग्रेजी के ज्ञान में, विस्तार करे हम देश की भाषा का, देश में पहचान जिसकी हो रही कम। गर्व करें हम हमारी मातृभाषा पर, जिसका ज्ञान जिसे, वह करे अभिमान हम हिन्दी भाषी है, यह अहसास सब में जगाना है, आओ हम सब मिलकर, हिन्दी की ज्योत जलाएं घर में हिंदी भाषा का उपयोग करें घर ,मोहल्ला, शहर, देश में, इसकी पहचान बढ़ाए, एक कदम हम चले, एक कदम तुम चलो, मंजिल सामने नजर आएगी, हम अपनायेगे तो,सब अपनायेगे, यह नजरिया सबका बनायेगे, आओ हम सब मिलकर, हिन्दी की ज्योत जलाए। . .लेखिका परिचय :-  श्रीमती कल्पना ओसवाल निवासी : मध्यप्रदेश इंदौर जन्म तिथि : १७/७/७४ नाथद्वारा (राजस्थान) शिक्षा : चित्रकला और पैंटिंग मे स्नातकोत्तर कार्यक्षत्र : लेखन में कविता और लघु कथाएँ लेखन प्रकाशन : दैन...