Thursday, November 21राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: उमेश्वरी साहू

संवेदना
सत्यकथा

संवेदना

उमेश्वरी साहू धमतरी (छतीसगढ़) ********************  आज से लगभग तीन महीने पहले रेलवे स्टेशन में बड़ी ही विचित्र घटना घटी। यह घटना मुझे आज भी झकझोर देती हैं। यह उस समय की बात है जब मैं अपने पति के साथ शिर्डी घूमने जा रही थी। लगभग ४:०० बजे हम लोग रेलवे स्टेशन पहुंचे। उसके बाद मेरे पति ने मुझे गेट पर ही छोड़कर गाड़ी पार्किंग करने के लिए चले गए। मैं वही किनारे पर खड़ी होकर उनका इंतजार करने लगी। ठीक उसी समय एक बीमार अपाहिज आदमी एकदम गन्दे, मैले-कुचैले कपड़े पहने हुए लगभग ४-५ साल की बच्ची के साथ सामने से आता हुए दिखाई दिया। बच्ची बहुत रो रही थी जिसके कारण मेरा ध्यान बरबस उसके तरफ चला गया। इतने में वह आदमी अपनी बच्ची को चुप कराने की कोशिश करने लगा फिर उसने बच्ची से कुछ पूछा। मैं दूर खड़ी थी इसलिए मुझे कूछ भी सुनाई नही दिया की उस बच्ची ने क्या कहा? पर ऐसे लगा जैसे बच्ची को बहुत भूख लग रही ...
सीख
लघुकथा

सीख

उमेश्वरी साहू धमतरी (छतीसगढ़) ******************** कभी-कभी हम बच्चों को कुछ सिखा कर खुद ही भूल जाते हैं। आज मेरे साथ एक ऐसे ही अद्भुत घटना घटी। लगभग ५ साल बाद मैने स्कूटी चलाई इसलिये मुझे बहुत डर लग ररहा था। डरते-डरते स्कूल के पास पहुंची। मुझे देखकर बच्चे भी पास आ गए। स्कूल से थोड़ा पहले की सड़क बहुत ऊंची हैं, मेरी हिम्मत जवाब दे रही थी तो मैंने बच्चों से कहा कि मैं गाड़ी यही छोड़ दूँगी। तभी एक ८ साल की बच्ची बोलती हैं कि मैम आप कोशिश करो जरूर चढ़ा लोगे। परन्तु फिर भी मुझमें हिम्मत नही आई और मैंने एक बार फिर से कहा कि, नही बेटा मैं नही कर पाऊँगी। तब उस बच्ची ने मुझे वह दिन याद दिलाया जब मैंने उन लोगो को चींटी की कहानी सुनाई थी.... उसने कहा कि क्या मेंम आप भी, हम लोगों को सिखाती हो कि, "कोशिश करने वालो की हार नही होती" और आप ही हार मान रही हो। आप कोशिश तो कीजिये हम लोग हैं ना आपके पी...