Thursday, January 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: आर.सी. यादव

नमन उनकी शहादत को…
कविता

नमन उनकी शहादत को…

आर.सी. यादव नांगलोई (दिल्ली) ******************** लहू से सींचकर धरती वतन की लाज जो रख ली। नमन उनकी शहादत को तिरंगे को बुलंदी दी।। सीमा पर बन सजग प्रहरी वतन की नित हिफाजत की। वतन की आन की खातिर प्राणों की आहुति दे दी।। तिरंगे की चमक फीकी कभी जिसने न होने दी। चढ़ाए शीश वेदी पर तिरंगे को न झुकने दी।। यश गान धरती पर सदा ही गूंजता रहता। शहीदों की अमर गाथा वतन यह पूजता रहता।। निडर निर्भीक बन तुमने विपक्षी दल को संहारा। मुख से तेरे निकला सदा जय हिन्द का नारा।। भेदना है लक्ष्य बस यह एक ही संकल्प था। मां भारती की गोद में तन त्यागना विकल्प था।। सो गए दिष्टांत तुम करके हिफाजत राष्ट्र की। है गर्व तुम पर वीर पुत्रों तुम ही निधि हो राष्ट्र की।। ओढ़ तिरंगे का कफ़न तुम चल दिए अवसान पर। राष्ट्र यह कृतज्ञ है तेरे महा बलिदान पर।। परिचय :- राम चंद्र यादव (आर....