Saturday, November 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: अमिता नीरव

डॉ. अमिता नीरव को कमलेश्वर स्मृति कथा पुरस्कार
साहित्यिक

डॉ. अमिता नीरव को कमलेश्वर स्मृति कथा पुरस्कार

इंदौर। कथाकार एवं कहानीकार अमिता नीरव को प्रतिष्ठित कमलेश्वर स्मृति कथा पुरस्कार प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें उनकी कहानी "झरता हुआ मौन' पर पाठकों के अभिमतों के आधार पर प्रदान किया गया है। साहित्यिक पत्रिका कथाबिम्ब में छपी इस कहानी पर देश भर के सुधि पाठकों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। अमिता नीरव की कहानियां देश-विदेश की सभी प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं यथा हंस, पाखी, नया ज्ञानोदय, कादम्बिनी इत्यादि में प्रकाशित हुई हैं। आपका एक कहानी संग्रह "तुम जो बहती नदी हो" भी प्रकाशित हो चुका है, जिसे बेस्ट सेलर घोषित किया गया है। इसके पूर्व प्रतिलिपि पत्रिका द्वारा अमिता नीरव को देश के २५० प्रतिष्ठित रचनाकारों में सम्मिलित किया गया है। अमिता नीरव के दो उपन्यास एवं एक कहानी संग्रह प्रकाशनाधीन हैं। कमलेश्वर कथा पुरस्कार मिलने पर देश भर के साहित्यकारों ने अमिता नीरव को बधाई दी है।...