Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: अनिल कुमार मिश्र

मैं खुद के साथ हूँ
गीत

मैं खुद के साथ हूँ

अनिल कुमार मिश्र राँची (झारखंड) ******************** मैं खुद के साथ हूँ फिर भी अकेला गीत गाता हूँ नयन में आँसुओं की धार लेकर गुनगुनाता हूँ। समर बेचैन तो करता हृदय में हूक भी उठती ये रिश्ते दिल जलाते हैं यही सबको बताता हूँ। हृदय में पीर का पर्वत छुपाए मुस्कराता हूँ मैं खुद के साथ हूँ फिर भी अकेला मानकर सबको झमेला नयी कुछ बात कह जग को जगत से मैं बचाता हूँ ये रिश्ते दिल जलाते हैं यही सबको बताता हूँ। मैं सबके साथ हूँ फिर भी अकेला गुनगुनाता हूँ दुश्मनों से प्यार के रिश्ते निभाता हूँ मुस्कुराकर, गुनगुनाता गीत गाता हूँ मैं खुद के साथ हूँ फिर भी अकेला इस जगत का एक झमेला गीत को लिखकर हृदय में प्राण पाता हूँ। कृपा मित्रों की नित बरसे यही है कामना मेरी नयन में आँसुओं के भार ढोकर मुस्कराता हूँ तड़पता हूँ मैं, जलता भी हूँ कुछ कष्ट है ऐसा हृदय में पीर से गलत...
प्यार
कविता

प्यार

अनिल कुमार मिश्र राँची (झारखंड) ******************** खुले संदूक में फरेबी रिश्तों का झूठा प्यार भर रखा है मैंने जो समय-असमय मिलते रहे थे ठगने के लिए पूरी तरह से ठगा गया था मैं इसलिए कि भावना के वेग में झट बह जाया करता था मैं 'इस्तेमाल'होता रहा उनके द्वारा जिनका कोई वजूद ही नहीं था एक चेहरे पर टिमटिमाते सौ-सौ चेहरे। खुले संदूक में पड़े नकली 'दुलार' को कोई नहीं पूछता चाहता हूँ उसे देकर एक रोटी ले लूँ कोई नहीं चाहता वो स्वार्थ के दलदल में धंसा प्यार सब भाग जाते हैं फिर बचता हूँ मैं ही अकेला नक़ली प्यार पर बिकता हुआ लुटता हुआ सा हाँ, मैं ही सिर्फ मैं ही लुटता हुआ, बिकता हुआ सा अपनों के हाथों। परिचय :-अनिल कुमार मिश्र शिक्षा : एम.ए अंग्रेज़ी, एम.ए संस्कृत, बी.एड जन्म : ९/६/१९७५ निवासी : राँची, झारखंड सम्प्रति : प्राचार्य, सी.बी.एस.ई. स्कूल प्रकाशन : काव्य संकलन’अब दिल्ली में डर लगता है' (अमेज़न, फ्...