Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: हिमानी भट्ट

हिमानी भट्ट राष्ट्रीय सेवा सम्मान से सम्मानित
साहित्यिक

हिमानी भट्ट राष्ट्रीय सेवा सम्मान से सम्मानित

उत्कृष्ट कार्य के लिए हिमानी भट्ट (ब्राण्ड एम्बेसेडर स्वच्छ भारत अभियान, इंदौर) को कालिदास अकादमी उज्जैन, में विद्यार्थी विकास समिति द्वारा राष्ट्रीय सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। ये हमारे इंदौर के लिए गौरव का विषय है हम हिमानी के उज्जवल भविष्य की कामना करते है। आप आगें ऐसे ही प्रगती करती रहें यही आशा करते है। परिचय :- आशीष तिवारी निर्मल का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के लालगांव कस्बे में सितंबर १९९० में हुआ। बचपन से ही ठहाके लगवा देने की सरल शैली व हिंदी और लोकभाषा बघेली पर लेखन करने की प्रबल इच्छाशक्ति ने आपको अल्प समय में ही कवि सम्मेलन मंच, आकाशवाणी, पत्र-पत्रिका व दूरदर्शन तक पहुँचा दीया। कई साहित्यिक संस्थाओं से सम्मानित युवा कवि आशीष तिवारी निर्मल वर्तमान समय में कवि सम्मेलन मंचों व लेखन में बेहद सक्रिय हैं, अपनी हास्य एवं व्यंग्य लेखन की वजह से लोकप्रिय हुए युवा कवि आशीष तिव...
हिंदी है हम
लघुकथा

हिंदी है हम

हिमानी भट्ट इंदौर म.प्र. ******************** रानी किसी काम के लिए पोस्ट ऑफ़िस गई। उसने देखा एक महिला वहां की कर्मचारी से इंग्लिश में बात कर रही थी। दूसरी तरफ रानी सोच रही थी। अपने ही देश भारत में रहकर भी कुछ लोगों को हिंदी बोलने में शर्म आती है। उस महिला को कोई फॉर्म भरना था लेकिन वह भर नहीं पा रही थी। वह रानी के पास आई और इंग्लिश में बोली, कैन यू फील माय फॉर्म...? रानी को भी अच्छी इंग्लिश आती थी लेकिन वह विनम्रता से बोली, जी जरूर भर दूंगी लेकिन मैं हिंदी में भरना पसंद करूंगी। वह महिला बोली जैसा आप चाहें। रानी ने लोग क्या कहेंगे इस बात की परवाह नहीं करते हुए गर्व से अपनी मातृभाषा में फार्म भरकर उस महिला को थमा दिया। परिचय :- हिमानी भट्ट ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता अभियान, इंदौर निवासी : इंदौर म.प्र. आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय...
प्रेम की पाती
कविता

प्रेम की पाती

(हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कविता लेखन प्रतियोगिता में प्रेषित लघुकथा) पुरुष के अलग-अलग भाव इस कविता के माध्यम से। पिता जब लौटे दफ्तर से छोड़ चिंता की पोटली घर आंगन में आतें हैं, जैसे ही दस्तक किया प्रवेश द्वार को बस बट गई वहीं से प्रेम प्रीत की पाती।१ छोड़ हाथ मा का दौड़ कर पिता की गोद में चढ़ गए हैं बच्चे, प्रीत का पहला कदम हंसी उल्लास से मन मोहित कर देता है।२ वह जाकर सीधा बैठा बड़ों की छत्रछाया में, चिंतामय आवाज में बोली आने में देर हुई कब से देख रही थी घड़ी को। ममता की छांव में सारे दर्द मिट जाते हैं। ३ लो झट से आई चाय का प्याला लिए, बैठ गए सब साथ-साथ रंग जमा है माहौल बना है, लगा है जैसे बरसों बाद मिले हैं।.४ यह त्रिवेणी के संगम जैसा लगता है, बस बार-बार इसमें गोते लगाऊं सारे दुख दर्द मिट जाए, इतना पवित्र है यह संगम।५ ऐसी प्रेम की पाती मुझे बहुत भावे है २ . ...
याद आती है, मां
कविता

याद आती है, मां

हिमानी भट्ट इंदौर म.प्र. ******************** मुझे बहुत याद आती है, मां खूब स्नेह लुटाती गिले में सोकर हमें सूखे में सुलाती, कभी सामने ना दिखो तो बड़ी बेचैन हो जाती है, मां कितने भी बड़े हो जाएं बच्चे फिर भी बच्चों के लिए चिंतित रहती है, मां कुछ सामान लेने कुछ रुपया लेकर भेजती बाहर बार-बार टोकरती बेटा पैसा गिरा मत देना संभल कर जाना, आपको पता है वह समझता है, फिर भी इसमें मां का एक मासूम भाव झलकता है। दूसरी ओर बच्चा चिढ़कर बोलता है, अरे मां अब मैं बड़ा हो गया हूं, मां फटकार लगाकर कहती है, पता है कितना बड़ा हो गया है, कल ही तुझे कपड़े लाने के लिए पैसे दिए थे और तू चॉकलेट खाकर आ गया। प्यार दिखाने का अलग-अलग भाव है, मां का मां को वर्णन करना कठिन है, मां मुझे तुम जैसा बनना है, मुझे समंदर में से थोड़ी सी बूंद दे दो, आज मैं भी इस दोराहे पर खड़ी हूं। बस आज मां बनने में फर्क इतना है, ब...
लॉक डाउन में कुछ इस प्रकार मनाया समर्थ भट्ट का प्रथम जन्मदिवस
सामाजिक

लॉक डाउन में कुछ इस प्रकार मनाया समर्थ भट्ट का प्रथम जन्मदिवस

इंदौर। लॉक डाउन के चलते अनुशासन में रहकर मनाया समर्थ भट्ट का प्रथम जन्मदिवस.... नाना-नानी, दादा-दादी, बुआ-फूफा जी, चाचा-चाची, मामा-मामी, मासा-मासी, भाई-बहन सभी ने वीडियो के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए। किसीने गाना गाया, किसी ने नृत्य किया, किसी ने कविता पाठ किया और सभी ने इस प्रकार प्यार और उल्लास के साथ अपना आशीर्वाद भेजा। सभी ने मिलकर जन्मदिन को खास और अविस्मरणीय बना दिया। इस तरह परिवारजनों ने अनुशासन में रहकर लॉक डाउन का पालन किया। सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.... घर में रहो सुरक्षित रहो। . आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अ...
किताब
कविता

किताब

हिमानी भट्ट इंदौर म.प्र. ******************** किताब उठाकर पढ़ना चाहा, पर यह इंटरनेट आडे आ जाता है। अब तो इस इंटरनेट ने पुस्तकों का दाम घटा दिया है। उठाऊं किताबें, पढ़ु कुछ ज्ञान की बातें, दोहा और चौपाई, पर ये इंटरनेट आड़े आ जाता है। १ दिन लिख डाली खूब कविता कहानी, अब छपाकर बनाऊं संग्रहालय, और फिर से यह इंटरनेट आड़े आ जाता है। मान करो सम्मान करो, इसमें समावित सारा ज्ञान है। एक बार दिल से स्वीकार करोगे, समंदर की गहराई में खो जाओगे। कद्र करो, आज अनमोल किताबें बिक रही है रद्दी में। हो रहा है, दुरुपयोग । बन रही है, इन कागजों की पुड़िया दुकानों में। मत इतना इतराओ इंटरनेट पर, आज नहीं तो कल किताबों का मूल चुकाना है। पता है आज इंटरनेट का जमाना है, पर जब बिजली ही ना रही , तो सिर्फ किताबों का ज्ञान ही काम आना है। . परिचय :- हिमानी भट्ट ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता अभियान, इंदौर न...
महामारी
लघुकथा

महामारी

हिमानी भट्ट इंदौर म.प्र. ******************** रमेश अपने परिवार के साथ गांव में रहता था, गांव के सभी लोग रमेश के घर जाने से ग्रहणा करते थे। कुछ लोगों का कहना था, घर से गोबर की बदबू आती है घास पूला भरा हुआ है। हमारे बच्चे या हम जाएंगे तो बीमार पड़ जाएंगे। एक दिन अचानक गांव में महामारी का पूरे गांव में प्रभाव पड़ा पर रमेश का घर सुरक्षित था। लोगों की जिज्ञासा हुई इतनी भयानक महामारी जिसने पूरे गांव को जकड़ा हुआ था। रामेश का घर सुरक्षित कैसे? रिसर्च टीम रमेश के घर आती है, खोज में जुट जाती है, रमेश के घर में ऐसा क्या है.......?? रिसर्च टीम की खोज कुछ समय में पूरी होती है। टीम गांव वालों को कहती है। इस महामारी का इलाज मिल गया है। गांव वाले उत्सुकता और ध्यान पूर्वक सुन रहे थे.... टीम ने कहा "हम लोग अपनी वैदिक पद्धति को भूल गए हैं। आज यदि चोट लगती है तो डॉक्टर के पास भागते हैं क्या हम ऐसा क...
समर्पण
लघुकथा

समर्पण

हिमानी भट्ट इंदौर म.प्र. ******************** कोरोना वायरस की वजह से सरकार ने २१ दिन की छुट्टी की योजना बनाई। सुमा और उसका परिवार खुशी से झूम उठा। कुछ दिनों से सुमा सोशल मीडिया पर फनी वीडियो देख रही थी, बड़े मजेदार थे, "मैं भी कॉमेडी वीडियो बनाऊंगी।" बैग लेकर सीधा उसके पति के वहां पहुंची, सुमा के पति के ऑफिस के कॉल चल रहे थे। कुछ इस तरह बात चल रही थी - इंप्लॉय को किस तरह काम करने में परेशानी आ रही है, किसी को नेटवर्क ना मिलने के कारण वह नीम के पेड़ के नीचे बैठकर काम कर रहा है, तो कोई छोटे रूम में, तो किसी को संयुक्त परिवार होने के कारण काम में परेशानी आ रही थी। सुमा यह सब दरवाजे के पास खड़ी-खड़ी सुन रही थी, जिस उत्साह से वह बैग लाई थी वीडियो बनाने के लिए, ग्लानि से बैग जमीन पर गिर गया। सुमा ने सभी एंप्लॉय का काम के प्रति समर्पण का भाव देखकर मन ही मन उस ने सभी इंप्लॉय के प्रति सम्म...
कलर
लघुकथा

कलर

हिमानी भट्ट इंदौर म.प्र. ******************** आशा ने सभी को हिदायत दी की होली के कलर से कोई गंदागी नहीं करेगा, यह कैसा त्यौहार है। आशा के कहते ही घर में सन्नाटा छा गया। दूसरी ओर पड़ोसी ने एक माह पूर्व से ही होली की तैयारी शुरू कर दी थी। शोरगुल की आवाज आते ही आशा अपनी बालकनी में देखने आई की आवाज कैसी है? पड़ोसी के वहां मित्र एवं रिश्तेदार होली का उत्सव मनाने आए। सभी ने धूम मचाई रंग जमाया बच्चों की शोरगुल की आवाज मन को आनंदित कर रही थी। घर में प्रेम और खुशी के रंग बिखरे हुए थे। हर रंग कुछ कह रहा था। यह सब नजारा आशा अपनी बालकनी से देख रही थी, "आशा के अंदर भी रंगो की तरंग दोड़ने लगी" . परिचय :- हिमानी भट्ट ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता अभियान, इंदौर निवासी : इंदौर म.प्र. आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, ...
होली और शर्त
लघुकथा

होली और शर्त

हिमानी भट्ट इंदौर म.प्र. ******************** होली के दिन सभी मित्र होली मिलन के लिए रमेश के घर गए। मित्रों ने सबसे पहले बुजुर्गों के चरणों में गुलाल लगाकर बड़ों का आशीर्वाद लेकर होली का प्रारंभ किया। अब मित्रों ने आपस में गुलाल लगाकर एक दूसरे को गले लगाया इतने में मां होली का स्वादिष्ट पकवान ले आई, क्या बात है हम लोग त्योहारों का इंतजार करते हैं, पकवान के लिए.... बात करते-करते रमेश के मित्र की निगाह सामने वाले बालकनी में पड़ी, वहां सुंदर लड़की खड़ी थी। सभी मित्र रमेश से शर्त लगाते हैं की यदि तुमने उस लड़की को होली खिला दी तो आज तेरे जन्मदिन की पार्टी हमारी तरफ से। रमेश बोलता है, "अरे क्या बात कर रहे हो तुम लोग, मोहल्ले में किसी से बात नहीं करती वह और गुस्से वाली लड़की है। मित्रों ने रमेश को उकसाया कि तू कुछ नहीं कर सकता। रमेश दौड़ता हुआ गया, रमेश की धड़कने तेज थी डर लग रहा था। वह...
ऋषिकेश
कविता

ऋषिकेश

हिमानी भट्ट इंदौर म.प्र. ******************** चली सखियों सॉन्ग गंगा, हिमालय की चोटी से, खल खल बहती, बहती सीधी, ऋषिकेश की गोद में। जहां रहेंगे नीलकंठ जी वही रहेगी शिवाया, कभी ना छोड़ो साथ में उनका, जहां रहेंगे मेरे महादेवा। बहुत से आश्रम बसे हैं ऋषिकेश की पर्वतमाला मैं, श्रद्धालु मोहित होते हैं प्रकृति की मधुशाला में, पी जाएं अमृत ध्यान और ज्ञान का। इतना सुंदर यह तीर्थ हमारा बहुत से मंदिर बसे हैं, पर लक्ष्मण झूला सबसे खास यहीं से निहारने सुंदरता, सुंदर पर्वतमाला कितना प्यारा लगता है कितना प्यारा न्यारा लगता है। अंत पद छोटा सा चार धाम ऋषिकेश के द्वार से, यमुनोत्री को सरल पड़ा, खल-खल बहती गंगोत्री, कैलाश में विराजे केदारेश्वर, अंत में जाएं बैकुंठ धाम। . परिचय :- हिमानी भट्ट ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता अभियान, इंदौर निवासी : इंदौर म.प्र. आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, ...
प्यार कहीं खो सा गया है ….
कविता

प्यार कहीं खो सा गया है ….

हिमानी भट्ट इंदौर म.प्र. ******************** पहले शादी का सफर कुछ इस तरह रहता था .... ना कोई फोन का जरिया ना मिलना बस एक इंतजार और तड़प थी, और तड़प थी। खत का जरिया था संपर्क करने का उस लिखने के लिए को ना देखा जाता था अपने छोटे भाई बहनों से खींचने और लाने का काम किया जाता था उसके लिए उन्हें लालच दिया जाता था इंतजार में जो मजा था। उसे बयां नहीं किया जा सकता। जवाब आने पर डर रहता था कोई देख ना ले क्या बोलेगा इस लेटर को पढ़ने के लिए घर का कोना ढूंढा जाता था रिलेशनशिप प्यार की गहराई होती थी बड़ों के लिए माल होता था फिर आई ट्रंक कॉल की बारी थोड़ी छूट तो मिली बात करने में बहुत परेशानी होती थी आने के लिए आपस में टाइमिंग को सेट करना पड़ता था उससे बात करने का सिलसिला चालू हुआ वह भी क्या टाइम हुआ करता था बात करने के लिए पड़ोसी क्या कॉल किया जाता था और कट कर दिया जाता था कॉल अटेंड करने के लिए...