Sunday, November 24राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: हितेंद्र कुमार वैष्णव

रक्षाबंधन
कविता

रक्षाबंधन

हितेंद्र कुमार वैष्णव सांडिया, पाली (राजस्थान) ******************** सबके अधरों पर प्यारी सी मुस्कान लाया भाई बहन का त्यौहार "रक्षाबंधन" आया होता मन हर्षित "रक्षाबंधन" पर जब बहन आती हैं हमारे घर यह शुभदिवस हैं "रक्षाबंधन" का "रक्षाबंधन" नहीं त्यौहार मात्र धागों का "रक्षाबंधन" हैं कर्म, रक्षा और वचन का "रक्षाबंधन" हैं प्रतीक अटूट और निश्छल प्रेम का निस्वार्थ प्रेम का पाठ "रक्षाबंधन" सिखाता है। करनी सबको बहनो की रक्षा यह हमे बताता है। रक्षासूत्र बांधकर भाई की कलाई पर कहती भाई रक्षा करना मेरी ज़िंदगी भर वचन और अनमोल उपहार मिलते भाई से बहन शुभकामना करती निस्वार्थ भाव से परिचय :- हितेंद्र कुमार वैष्णव शिक्षा : बी.ए सम्प्रति : एसईओ, इंटरनेट मार्केटिंग मैनेजर निवासी : ग्राम - सांडिया, जिला : पाली (राजस्थान) विधा : कविता सर्जन शपथ : मेरे द्वारा यह प्रमाणित...
सच्चे जीवनसाथी
कविता

सच्चे जीवनसाथी

हितेंद्र कुमार वैष्णव सांडिया, पाली (राजस्थान) ******************** थामा तुम्हारा हाथ बड़े ही प्यार से, दिल का रिश्ता जोड़ा विश्वास से, सदा हाथ तुम थामे रखना दिल से, मेरे मन के मीत, प्रीत हैं बस तुमसे, जीवन का हर गीत तुम संग गाना हैं | बनकर "सच्चे जीवनसाथी" हमको इस रिश्ते को निभाना हैं। जीवन की इस सुन्दर बगिया में, तुम संग हर फूल को चुनना हैं | जीवन पथ में हो कंकड़ कांटे तो मिलकर हमको हटाना हैं | तुम संग ही रिश्ता निभाना हैं | बनकर "सच्चे जीवनसाथी" हमको इस रिश्ते को निभाना हैं। हम हैं प्यार के पंछी, चुगकर लाएंगे एक एक तिनका प्यार का घोंसला बनाएंगे, चाहे हो आंधी और तूफान प्रति क्षण तुम संग बिताना हैं | बनकर "सच्चे जीवनसाथी" हमको इस रिश्ते को निभाना हैं। तुम संग हो जीवन का हर उत्सव, चाहे हो दुखद पल या हो सुख की अनुभूति साथ दूंगा आपका हर पल जीवन के संगीत क...
बताओ ना… आपको क्या लिखू
कविता

बताओ ना… आपको क्या लिखू

हितेंद्र कुमार वैष्णव सांडिया, पाली (राजस्थान) ******************** सुबह की पहली किरण लिखू, या वर्षा की रिमझिम फुहार लिखू मनभावन सावन की झड़ी लिखू या बरसते बादल की बुँदे लिखू बताओ ना, आपको क्या लिखू चन्दन की महक लिखू, या उपवन की शीतल छाँव लिखू, चंदा की श्वेत ज्योत्सना लिखू या अंधकार में दीप संग बाती लिखू बताओ ना, आपको क्या लिखू ऋतुराज बसंत की फुलवारी लिखू या पुष्प मधुकर का गुंजन लिखू बगिया में नव पल्ल्वित कुसुम लिखू या तरु शाखा विराजित कोकिला लिखू बताओ ना, आपको क्या लिखू मेरी भुली बिसरी यादे लिखू या मेरे गुजरे हुए पल लिखू बिखरी हुई अभिलाषा लिखू या अपूर्ण हुआ सपना लिखू बताओ ना, आपको क्या लिखू परिचय :- हितेंद्र कुमार वैष्णव शिक्षा : बी.ए सम्प्रति : एसईओ, इंटरनेट मार्केटिंग मैनेजर निवासी : ग्राम - सांडिया, जिला : पाली (राजस्थान) विधा : कविता सर्जन शपथ : मेरे द्वारा यह प्रमाणित किया जाता...