कैसे बचेगा पर्यावरण
सोनल सिंह "सोनू"
कोलिहापुरी दुर्ग (छतीसगढ़)
********************
फिर से, पर्यावरण
दिवस आया है,
पर्यावरण बचाने
की मुहिम चली है।
पेड़ लगाने की
जैसे होड़ लगी है।
सबने पेड़ लगाए हैं,
फोटो भी खिंचवाए हैं।
कर्मचारी भी शासन
का आदेश बजाए हैं।
स्टेटस लगा
वाहवाही भी पाए हैं।
सोशल मीडिया में पोस्ट
तुम्हारे ही छाए हैं।
पोस्ट तुम्हारी अमर
रहेगी, पेड़ मर जायेगें ।
चार दिनों में ही इन्हें,
जानवर चर जायेगें।
पेड़ लगाकर पर्यावरण
प्रेमी कहलाते हो।
इन्हें बचाना भी जरूरी है,
जान नहीं पाते हो।
एक पेड़ की रक्षा,
तुम कर नहीं पाते हो।
जंगल बचाने की
योजनाएँ बनाते हो।
जिम्मेदार नागरिक का
फर्ज निभाओ तुम,
पेड़ लगाओ और
इन्हें बचाओ तुम ।
वृक्षों के अनगिन फायदे,
सबको गिनाओ तुम।
पर्यावरण के प्रति वास्तविक
जागरूकता लाओ तुम।
परिचय - सोनल सिंह "सोनू"
निवासी : कोलिहापुरी दुर्ग (छतीसगढ़)
...