Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: सीमा रानी मिश्रा

कोरोना से जंग
कविता

कोरोना से जंग

सीमा रानी मिश्रा हिसार, (हरियाणा) ******************** परदेश से आई है ऐसी महामारी, जिसने सर्वत्र फैला दी है तबाही। समस्त विश्व को आतंकित किया, भारत भी इससे अछूता न रहा। पर विश्व-गुरु भारत नहीं हारेगा, यह देश पुनः इतिहास रचेगा। मोदी जी के कुशल नेतृत्व का, संपूर्ण विश्व भी लोहा मानेगा। जन-जन थोड़ा कष्ट सहकर भी, कभी साथ न उनका छोड़ेगा। घर में और सिर्फ घर में ही रहेंगे, बाधाओं को हँसकर हम सहेंगे। हाथों की सफाई का ध्यान रखेंगे, इस नामुराद बीमारी से नहीं डरेंगे। रामायण-महाभारत भारत देख रहा, सुसंस्कार नवीन पीढ़ी में भर रहा। धैर्यवान व सहनशील हमें बनना है, घर में रहकर देश की रक्षा करना है। चिकित्सक देश की सेवा में रत हैं, देश को स्वस्थ रखने हेतु प्रतिबद्ध हैं। पुलिस अवांछित भीड़ हटाने में लगी है, बीमारी को फैलने से रोकने की कसम ली है। शिक्षक ऑनलाइन कक्षाएँ ले रहे हैं, घर बैठकर ही बच्चे शिक्षा पा...
मजदूरिन
कविता

मजदूरिन

सीमा रानी मिश्रा हिसार, (हरियाणा) ******************** जिधर देखो उधर नववर्ष की धूम है, फिर भी कुछ लोग उदास व गुमसुम हैं। पुराने वर्श को विदा करने की नहीं आतुरता, केवल कुछ रूपए पाने की है उत्सुकता। हम ठंड से ठिठुर रहे थे जहाँ, वहीं वह श्रम बिंदुओं से रत थी। उसे नए-पुराने वर्ष का गम न हर्ष था, वह तो अधिकाधिक ईंटें ढोने में व्यस्त थी। दो जून की रोटी की चिंता जितनी कल थी, उतनी ही उसे आज और शायद कल भी होगी। पर उसके मैले आँचल में कभी तुम, कुछ रूपए यूँ ही रख मत देना। उसकी आँखों में असीम दुख के अश्रु देख, कहीं तुम भी संग उसके भावुक हो रो मत देना। न ही उसकी गरीबी पर तरस खाकर, तुम भिक्षा देने की भूल ही करना। वह जीवन से लड़ना जानती है, उसको कभी निर्बल न समझना। वह नन्हें शिशु को नौ माह पेट में, और डेढ़ साल पीठ पर रखती है। वह भरी दोपहरी में सूर्य की ताप, और सदिर्यों में शीत लहर को झेलती है। जब उसका प...
जिन्दगी
कविता

जिन्दगी

सीमा रानी मिश्रा हिसार, (हरियाणा) ******************** जिन्दगी की उलझनों को सुलझाने की कोषिष न करो उलझनें उलझती चली जाएँगी रहने दो उसे उसी हाल में वक्त के झोंके से देखो खुद-ब-खुद सुलझ जाएँगी। वफा की उम्मीद न करो बेवफाओं की इस दुनिया में वफा करने की कोशिश करो किसी के अँधेरे जीवन में खुशियों की चाँदनी सब ओर छिटक जाएगी। गुज़र गए जो पल उस पर क्यों करे विमर्ष? न बीते पल का शोक न कल का हर्श। ऐसा नहीं की रोनेवालों में तुम अकेले हो छुपकर, घुटकर जीनेवालों के लगे यहाँ मेले हैं। तुम्हारे समक्ष इस जीवन से जुड़े विकल्प ही विकल्प हैं निश्चित करो तुम्हें पूर्ण करना कौन-सा संकल्प है। हाँ! अपने पथ-प्रदर्शक बनो तुम स्वयं ही यह आशा न करो कोई और तुम्हें मंज़िल तक पहुँचाएगा। . परिचय :- सीमा रानी मिश्रा पति : डाॅ. संतोष कुमार मिश्रा पता : हिसार, (हरियाणा) पद : शिक्षिका आप भी अपनी कविताएं...
प्रकृति की शक्ति
कविता

प्रकृति की शक्ति

सीमा रानी मिश्रा हिसार, (हरियाणा) ******************** दिल में कब से यही शोर है मचा हुआ, यह मानव-जाति किस ओर जा रहा? अपने ही हाथों खुद को बर्बाद कर रहा, गलती से खुद को खुदा समझ रहा। प्रकृति को दूषित करने पर तुला हुआ, शायद उस अदृश्य शक्ति को है़ भूला हुआ। पर जब भी मानव संतुलन बिगाड़ता है़, प्रकृति किसी न किसी रूप में सुधार लेती है़। हम उसका विनाश करते हैं जब भी, तो वो भी हमारी जान लेती है़। पशुओं के साथ पशु मत बनो, खाने के लिए अन्न-फल-सब्जियाँ हैं, उनसे ही अपना पोषण कर लो। जीने दो सबको और खुद भी जियो, कुदरत के हर संकेत को अब तो समझो। मानव हो मानवता के राह पर ही चलो, गलतियों से सीखो, जिंदगी हँस कर जी लो। . परिचय :- सीमा रानी मिश्रा पति : डाॅ. संतोष कुमार मिश्रा पता : हिसार, (हरियाणा) पद : शिक्षिका आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के स...