Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: सिद्धि दोषी

आतिश बाज़ी सीं
कविता

आतिश बाज़ी सीं

********** सिद्धि डोशी  प्रतापगढ़ आतिश बाज़ी सीं होंगी आसमान मैं जब तु आयेगा ज़िन्दगी मैं जशने बहारें सी होगी ज़िंदगी जब तू मेरे नाम होगा मेहन्दी से भी गहरा ये प्यार तेरे लिये होगा ये नसीब की बात है जब मिले एक दूजे से हम अब मेरा इन्तज़ार ख़त्म होगा जब तू मेरे साथ हो जाएगा खूशी होगी अब इतनी ज़िंदगी में सिर्फ़ नशा तेरे नाम का होगा ज़िंदगी से प्यार होगा जब तू मेरे साथ हो जाएगा .लेखक परिचय :- १९ वर्षीय सिद्धि डोशी बीबी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं आप प्रतापगढ़ की निवासी होकर अभी इंदौर में अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए हैं हिंदी अध्यन मैं आपकी गहन रुचि है अभी तक आपने ४० शायरियां व ५० कविताओं की रचना की है आपकी कविता पढ़ने-लिखने और हिंदी साहित्य में रुचि है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी क...
ये वतन सलाम है
कविता

ये वतन सलाम है

********** सिद्धि डोशी प्रतापगढ़ ये वतन सलाम है तेरा हिस्सा बनने को तूने भरी उड़ान गया है तू चाँद पर हिंदुस्तान का झंडा लहराने को रोशन है मेरा जहाँ आज फकृ है इस हिन्दुस्तान को जो इस माटी की ख़ुशबू को पहुचाई चॉंद के पास भी हैं वीर सपूत इस भारत के जो हिंदुस्तान की आन बान और शान पर  आच न आने देंगे और इस भारत को किसी के पीछे होने न देंगे .लेखक परिचय :- १९ वर्षीय सिद्धि डोशी बीबी. ए द्वितीय की छात्रा हैं आप प्रतापगढ़ की निवासी होकर अभी इंदौर में अपनी पढ़ाई जारी रखे हुए हैं हिंदी अध्यन मैं आपकी गहन रुचि है अभी तक आपने ४० शायरियां व ५० कविताओं की रचना की है आपकी कविता पढ़ने-लिखने और हिंदी साहित्य में रुचि है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हे...