पिता
श्रीमती शोभारानी तिवारी
इंदौर (मध्य प्रदेश)
********************
मां धरती और पिता आकाश है,
टिमटिमाते तारों का विश्वास है,
पिता रब की,सच्ची अरदास है,
जीवन में इनकी जगह, खास है।
टूटे हुए मनोबल का सहारा हैं,
ऊंगली पकड़ चलना सीखाते है,
मां वर्तमान को ही संवारती हैं,
पिता भविष्य की चिंता करते है।
पिता पतझड़ में भी मधुमास है,
माता-पिता ही हमारे भगवान है,
जिस घर में पिता का साया न हो
वह घर नहीं, उजड़ा रेगिस्तान है।
पिता साथ हैं तो दुनिया रंगीन है,
वर्ना जीवन में, उदासी के साए हैं,
रिश्ते, व्यवहार सब पिता से ही हैं,
वर्ना तो सारे अपने भी, पराए हैं।
पिता तो बस नाव की पतवार है,
उनसे होते सारे सपने साकार है,
पिता ही परिवार का पालनहार है
वही सिखाते सभ्यता, संस्कार है।
पिता से ही बच्चों की पहचान है,
मॉ के मंगलसूत्र का वही शान है,
हिमालय बनकर रक्षा करते सदा
उनसे ह...