कलम का सिपाही
शैल यादव
लतीफपुर कोरांव (प्रयागराज)
********************
जन्म इकतीस जुलाई अट्ठारह सौ अस्सी।
जन्मस्थल उत्तर प्रदेश के लमही जिला काशी।।
माता थी आनंदी पिता थे अजायब राय।
धनपत राय बचपन का नाम उर्दू में नवाब राय।।
अमृत राय पुत्र का नाम पत्नी का शिवरानी।
लिखकर चले गए लगभग तीन सौ कहानी।।
कहानियों का संग्रह है 'मानसरोवर' नाम से।
प्रसिद्धि उनकी विश्व में लेखन के काम से।।
बनारस से निकालते थे वे पत्रिका 'हंस'।
लेखन में अब तक चल रहा है इनका वंश।।
'बड़े भाई साहब' पढ़ा पहुंचे जब अष्टम् में।
दो बैलों की कथा पढ़ी आ गये जब नवम् में।।
फटे जूते के बहाने मौका मिला दशवीं में।
ईदगाह पढ़ने का मौका मिला ग्यारहवीं में।।
'प्रेमचंद घर में', 'कलम का सिपाही' की कहानी।
पत्नी और पुत्र ने लिख डाला उनकी जीवनी।।
गद्य की विधाओं में उनकी बहुत पकड़ थी।
नम्र थे विनम्र थे उ...