Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: वीरेन्द्र कुमार साहू

दुलार तो लीजिए
कविता

दुलार तो लीजिए

वीरेन्द्र कुमार साहू मंदिरपारा, सूरजपुर (छत्तीसगढ़) ******************** मैं कब से यही पड़ा हूं, सिरहाने के नीचे जमीन पर जरा नजरों से उठा तो लीजिए। चांद कब का ठहरा है, सरोवर में कुमुदनी के बीच में जरा हाथो से रास्ता बना तो दीजिए। देखिए तो वो तारा जरा मधीम हो चला है जरा धूल को हटा तो दीजिए। कुछ परिंदे भूखे ही लौट जाते हैं दरवाजे से थोड़े और दाने बिखेर तो दीजिए। कब तक कोई निराश जीवन काटेगा, जरा बाहों में भर कर दुलार तो लीजिए।। परिचय :- वीरेन्द्र कुमार साहू निवास : भैयाथान रोड, मंदिरपारा, जिला सूरजपुर (छत्तीसगढ़) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपनी...