Friday, November 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: विनय अन्थवाल

बेटी
कविता

बेटी

विनय अन्थवाल देहरादून (उत्तराखण्ड) ******************** बेटी का जो जन्म, जिस घर में होता है सौभाग्य भी दस्तक, उस घर में देता है। बेटी का ये जन्म दुर्लभ होता है। मानव क्यों इसको समझ न पाता है। बेटी का तो जन्म अलभ्य होता है मानव ही जग में सभ्य होता है। बेटी जन्म से ही तो वंद्य होती है नारी बनकर के भव्य होती है। रक्षा बेटियों की अब सबको करनी है बेटियों से ही सँवरती धरणी है। अनमोल है बेटी अनुपम नारी है सबको तो अब ये समझना जरुरी है। परिचय :- विनय अन्थवाल जन्म स्थान : ग्राम चन्दी चारिधार पोस्ट बरसीर जखोली रुद्रप्रयाग उत्तराखण्ड पिता : श्री तोताराम अन्थवाल माता : श्रीमती पुष्पा देवी शिक्षा : आचार्य (एम. ए.) संस्कृत, शिक्षा शास्त्री बी.एड. सम्प्रति : अध्यापन एवं लेखन। निवासी : रतनपुर, देहरादून (उत्तराखण्ड) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधि...