Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: राधा शर्मा

लाकॅडाउन से छूटा नशा
कविता

लाकॅडाउन से छूटा नशा

राधा शर्मा इंदौर मध्य प्रदेश ******************** माना करोना को करना है हमे बहार लगी है जिन्हें बुरी आदते तम्बाकू,गुटका और शराब छोड़ बुराई आज रे नशा बुरा इक काज रे लाकॅडाउन का है ये फायदा सिखा रहा तुम्हें सही कायदा छोड़ रे बन्दे अब ये काम नशे से होता काम तमाम तम्बाकू,सिगरेट और शराब बन्द पड़ी सब दुकान मन से इसको दूर भगाना इस पर भी तो रोक लगाना छूट जायेगी लत ये बन्दे नशे के काम बहुत है गन्दे थूक-थूक घर किया खराब अब पियो न तुम ये शराब करती घर को यह बर्बाद दारू सिगरेट हो या तम्बाकू मन को रोककर कर लो काबू मानो तुम ये मेरी बात रहना हो यदि सबके साथ नशे से दूरी बनालो आज . परिचय :- राधा शर्मा निवासी : इंदौर मध्य प्रदेश आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, ...
परेशां धरती
कविता

परेशां धरती

राधा शर्मा इंदौर मध्य प्रदेश ******************** धरती बोली इक दिन गगन से ये प्रकोप कब मिट पायेगा गगन से आवाज़ आई जब सूर्य तपन बढ जाएगा हवा में फैला रोग कीटाणु खुद से मर जाएगा फिर रोइ धरती कुछ खोइ खोइ सी धरती बोझ महामारी का अब सह ना सकूंगी ए गगन अब मै कुछ कर ना सकूंगी तेरे पास तो है चाँद सितारे मेरी तो दुनिया ही ये मानव सारे कुछ चिता मे जल रहे है तो कुछ दफन हो रहे है अब तू ही बता ए गगन करोना से बिमार मानव मेरी गोद में सो रहे है जब कभी डगमगा जाती हूँ तो भूकंप सा कहलाती हूँ जब सूखा पडे आकाल तब खुद ही बिखर जाती हूँ भेज ए गगन ऐसी कोई दवा शुद्ध हो जाऐ ये जहरीली हवा फिर हो धरती पर चहल-पहल तेरे गगन में भी हो हवाई की पहल सूनी पडी मेरी गलियां सूना सा सारा शहर . परिचय :- राधा शर्मा निवासी : इंदौर मध्य प्रदेश आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो...