Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: बृजमोहन शर्मा “बृज”

श्री काव्य सागर साहित्यिक संस्था इंदौर की मासिक काव्य गोष्ठी
साहित्यिक

श्री काव्य सागर साहित्यिक संस्था इंदौर की मासिक काव्य गोष्ठी

अगर होते नहीं कंचन अगन में जल गए होते।   इंदौर। उक्त पंक्ति है श्री काव्य सागर साहित्यिक संस्था इंदौर (पंजी.) की मासिक काव्य गोष्ठी की है जो रविवार १ नवम्बर २० को द्वारकापुरी इंदौर के गार्डन में आयोजित की गई। इस आयोजन में शहर और आसपास के स्थानों से कई कवि शायरों ने उपस्थित होकर अपनी रचनाओं से श्रोताओं को भरपूर आनंदित किया। आयोजन की अध्यक्षता वरिष्ठ शायर जनाब हरीश साथी ने की तथा विशेष अतिथि का दायित्व कवि श्री दिनेश शर्मा जी ने निभाया। इस अवसर पर मेहमानों का स्वागत एवं संस्था द्वारा श्री दिनेश शर्मा जी का मध्यप्रदेश बीज निगम से सेवानिवृत्ति पर शाल श्री फल व स्मृति चिन्ह से संस्था अध्यक्ष श्री बृजमोहन शर्मा "बृज" द्वारा किया गया। आज के आयोजन में शायर श्री सुनील कुमार वर्मा मुसाफिर ने ग़ज़ल पढ़ी वो ही रूठ कर आज जाने लगे हैं, मनाने में जिनको ज़माने लगे हैं। श्री जय नारायण पाटी...