Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: प्रीति तिवारी “नमन”

युवा पीढ़ी में परिवर्तन
कविता

युवा पीढ़ी में परिवर्तन

प्रीति तिवारी "नमन" गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) ******************** नई पीढ़ी में परिवर्तन तनिक करना जरूरी है, धर्म से डिगनें ना पायें, कर्म करना जरूरी है।। भान अधिकारों का उनको बात यह है, बहुत अच्छी। किंतु कर्तव्य लौ जागे, तो यह सबके लिए अच्छी।। संगठन सद विचारों का बहुत होना जरूरी है, नई पीढ़ी में परिवर्तन तनिक करना जरूरी है।। संभाले संस्कारों को रखें सिद्धांत जीवन में, स्वयं परिवार या हो राष्ट्र प्रगति की बात हो मन में।। सजग कर्तव्य पथ पर हों, भागीदारी जरूरी है। नूतन युग में नवनिर्माण वफादारी जरूरी है।। नई पीढ़ी में परिवर्तन तनिक करना जरूरी है। न हो अन्याय अत्याचार न दूदम्य साहस हो। नैतिक सभ्यता हो, प्रेम मन के भाव समरस हों।। आस्था और आदर मान अनुशासन जरूरी है, ना हो पथभ्रष्ट जीवन में मार्गदर्शन जरूरी है।। नई पीढ़ी में परिवर्तन तनिक करना जरूरी ...
संस्कारों की गुल्लक
कविता, बाल कविताएं

संस्कारों की गुल्लक

प्रीति तिवारी "नमन" गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) ******************** मेरे बच्चे मेरे पास आकर कहते हैं, माँ हमें पैसे दो हम अपनी गुल्लक भरेंगे। मैने मुस्कराकर कहा आओ न, करती हूँ मलामाल तुमको, मुझे मिली परवरिश के संस्कारों की दौलत से, सुंदर आचरण करेगें।। समाहित करूँगी तुम्हारे व्यक्तित्व में एक अच्छी आदत। संघर्षों में साहस, सच का सामना करने में हो ना घबराहट।। बड़े-बुजुर्गों, गुरुओं हर नारी का हो सम्मान। छोटों से हो प्रेम परस्पर, हृदय ना हो अभिमान।। दूसरों की मदद करुणा दया सेवा भाव हो शामिल। आत्मविश्वास-उमंग आध्यात्मिकता प्रेम सहानुभूति से परस्पर रहें घुल-मिल।। विनम्रता आत्म निर्भरता, सच्चाई के साथ सदा खुश रहना। सादा जीवन, सादा भोजन, बुरा ना कुछ मुँह से कहना।। श्री हरि नाम से काज शुरूँ हों, नित्य पढें अच्छी पुस्तक, सादे-सच्चे दोस्त बनाये...
अस्तित्व
कविता

अस्तित्व

प्रीति तिवारी "नमन" गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) ******************** अपनी इच्छाओं के वश हो, ना मुझे जंजीर बांधो, सृजन, करुणा प्रेम संबल से हृदय की पीर साधो। दमन की दीवारें तोड़ो, होने दो अन्तस उजाला, मिटाकर विभेद मन के, प्रेम की ओढें दुशाला। सुरमयी सी साँझ में, खुद को अकेला पाओगे जब, पवन के झोंकों के संग कोई गीत मेरा गाओगे तुम। माँ-बहन बेटी प्रिया पत्नी सभी है रूप मेरे, जन्म से लेकर मरण तक, निरंतर कर्तव्य मेरे। दुख व संकट के समय में, मैं सदा संबल बनी हूँ, उलझनों की गिरहा खोलू, सवालों के हल बनी हूँ। आसमां मुझसे ना छीनो, हैं जमीं मे पांव मेरे, पंख ना नेकी के काटो, उड़ने को हैं ख्वाब मेरे। सांस में हूँ, धड़कनों में, यादों में नयनों से बहती, आह ना निकले हृदय से, दर्द, सारे हँसके सह्ती। सच, दया और न्याय करुणा, धरा सा व्यक्तित्व मेरा, बिन ...
रंग
कविता

रंग

प्रीति तिवारी "नमन" गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) ******************** लाल गुलाबी नीले पीले बहु रुप होते हैं रंग, सँवर है जाता जीवन इनसे, अपने जब होते हैं संग। धुलने ना पाएँ बारिश में, घनी धूप में उड़े नहीं, प्राण बिना जैसे हो जीवन, ये जब हो जाते बेरंग।। अलग-अलग रंगों का होता, जीवन में स्थान अलग, रंगों से यह प्रकृति है सुन्दर, अनुभूति ये हो न विलग। रंगों से खुशहाली आती, नयनों को भाते है रंग, दुख में फीके पड़ जाते हैं, सुख में गहराते हैं रंग। मुस्कानों में फूल से खिलते, आंसू संग बह जाते रंग, प्रेम दया भाईचारा भी, सिखलाते जीने के ढ़ंग। कुछ यादों, वादों भावों के, रंग मन को भीगा कर जाते, कुछ खट्टे कड़वे अनुभव, अवसाद के रंग सीना भर जाते। खाकी केसरिया है छाये, दुश्मन से होती जब जंग, स्वेत रंग शांति का होता, स्मृद्धि की हरी पतंग।। सिन्दूरी है प...
अनुभव
कविता

अनुभव

प्रीति तिवारी "नमन" गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) ******************** किया जिन्दगी सुलूक तुमने, जिसके हम हकदार नहीं थे, मिले अश्रु मिले मुस्कान के बदले, यूँ तो हम उदार नहीं थे। सिखा गये कुछ अनुभव हमको, दिल को पत्थर बना लिया, जिसने जैसा समझा जाना, वैसा चेहरा दिखा दिया। राह चले फूलों की लेकिन, चुभे पांव में काँटे हैं, सीख मिली नित नूतन हमको, फिर भी फूल ही बांटे हैं। आदत से मजबूर "मलय" सम विष के सांझेदार नहीं थे, किया जिन्दगी सुलूक तुमने, जिसके हम हकदार नहीं थे। मिलन जुदाई मोह लोभ और द्वेष दंभ दानवता के, पाया प्रेम विराग भी है, और किस्से कुछ मानवता के। सब्र और साहस से तोड़े अहम भी, वो दमदार नहीं थे, किया जिन्दगी सुलूक तुमने, जिसके हम हकदार नहीं थे। हुये सफल भी और विफलता, यश अपयश सम्मान मिला, बिना बात रुसवाई पाई, रिश्तों में उन्मान मिला।। छी न रहे जो ह...
खिलखिलाती धूप हूँ
कविता

खिलखिलाती धूप हूँ

प्रीति तिवारी "नमन" गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) ******************** खिलखिलाती धूप हूँ, सुबह की बयार हूँ, गुलशन सी महकती, नित नई बहार हूँ। मन्दिर का एक दीप भी हूँ, और एक धधकती आग भी हूँ।। साज और शृंगार भी हूँ, सुन्दर सा एक राग भी हूँ।। धैर्य हूँ धरा बन सब कुछ सह लेती हूँ। सब की खुशी में भी, मैं भी हँस लेती हूँ।। घर घर का मान हूँ, और अभिमान हूँ। जीवन में चेतना हूं और संचार हूँ।। व्यक्ति हूँ, अभिव्यक्ति हूँ, स्वरूपा हूँ शक्ति हूँ। पावन हूँ प्रीति हूँ, निश्छल हूँ, नूतन हूँ।। साथी हूँ, सन्गनी हूँ, माँ और बहन हूँ। हाँ मैं एक स्त्री हूँ ... नहीं चाहिये मुझे व्याख्या और बखान आंचल में समेटना चाहती बस, प्यार और सम्मान, प्यार और सम्मान ... परिचय :- प्रीति तिवारी "नमन" निवासी : गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) उद्घोषणा : मैं यह प्रमाणित करती...
हे शिव शंभू करुणा निधान
भजन, स्तुति

हे शिव शंभू करुणा निधान

प्रीति तिवारी "नमन" गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) ******************** हे शिव शंभू करुणा निधान, टाले न सके विधि के विधान। अखिल विश्व के पालन हारे, किस भांति करुँ तेरा यशोगान ।। भर दो शक्ति,साहस हम में, आनंद प्रेम, दृढ़ता मन में। हो मानवता हर,जन जन में निज मातृ भूमि का करें मान।। हे शिव शंभू करुणा निधान रोशन कर दो जीवन सबका, मिट जाये "तम" अन्तर्मन का। कर्तव्य विमुख ना रहे कोई, प्रभु हमको दो ऐसा वरदान।। उददेश्यहीन जीवन न रहे, समरसता संबंधों में रहे। निर्विघ्न करो पथ के व्यवधान दे दी हमने अपनी कमान।। हे शिव शंभू करुणा निधान... संघर्षों से निखरें प्रतिपल, संवरे शुभकाज सफल हो कल। हम बन जायें तुम्हरे समान। हे दीनबंधु करुणा निधान...। परिचय :- प्रीति तिवारी "नमन" निवासी : गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) उद्घोषणा : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार स...
नहीं मिटाये कोई अंधेरा
कविता

नहीं मिटाये कोई अंधेरा

प्रीति तिवारी "नमन" गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) ******************** नहीं मिटाये कोई अंधेरा, स्वयं ही मन में दीप जलाओ, बीते रात सुबह आयेंगी, अपना सोया भाग्य जगाओ। नहीं किसी को पड़ी किसी की, दुनियां निज स्वार्थ में डूबी, चलो हार मानेगी मंजिल, अपनी सभी निखारो खूबी।। जीवन के पथ तूफाँ दलदल, और काँटे भी आयेंगे, विचलित नहीं जो होंगे इनसे, वे ही जग को भायेंगे। अपने ही तुम बनो खिवैया, स्वयं की नैया पार लगाओ, नहीं मिटाये कोई अंधेरा.... पंख लगाओ आशाओं के, उड़ों गगन उड़ने को है, अपना मोल स्वयं पहचानो, सृजन नये करने को है। सूरज को ना,बहुत देर तक, कोई बदली ढकने पाती, सत्य की राह में चले जो हरदम, बाधा ना टिकने पाती। मैला ना हो पाये दर्पण, मन दर्पण की धूल हटाओ, नहीं मिटाये कोई अँधेरा, स्वयं ही मन में दीप जलाओ। पिया है जिसने, गम हालाहल, उसने जग को जीत...
सच तो केवल एक है
कविता

सच तो केवल एक है

प्रीति तिवारी "नमन" गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) ******************** मंजिल तक जाने के होते, जैसे पंथ अनेक हैं। द्वार अनेकों होते सच के, सच तो केवल एक है।। मानव जीवन सेतु एक है, पशुता से प्रभुता की ओर। घबराकर चलना ना छोड़े, छूना है, विभुता का छोर।। पाना है यदि दिव्य उजाले, अन्तर में भर लो आलोक। सूर्य स्वयं से है आलोकित, करे उजाला तीनों लोक।। देख द्वार की शोभा में, खोकर रुक जाना नहीं विवेक। शक्ति समर्पित लक्ष्य में जिनकी, होता है उनकाअभिषेक। सच तो केवल..... यदि आदर्श नहीं जीवन में, जीवन नौका डगमग है। दृढ़ संकल्प प्रीति संग चलते, उन्हीं के सपने जगमग हैं। तारे बहु चमके अम्बर पे, किन्तु" चांद"तो एक है। कल-कल बहती नदिया देखो, देती सन्देशा नेक है। द्वार अनेकों होते सच के, सच तो केवल एक है..... परिचय :- प्रीति तिवारी "नमन" निवासी : गा...