Sunday, November 24राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: प्रभजोत कौर “जोत”

मेडिटेशन
कविता

मेडिटेशन

प्रभजोत कौर "जोत" मोहाली (पंजाब) ******************** अगर कोई पूछे तुझसे मेडिटेशन करते हो क्या खुद को वक्त देते हो क्या बङे फख्र से कहना तुम साहिबा, हाँ, खुद का बहुत ध्यान रखता हूँ खुद से बातें भी करता हूँ सुकून बहुत मिलता है जब उस पगली की बकबक सुनता हूँ लफ्ज़ों में पिरो देती है खामोशी मेरी सुन लेती है मीलों से धङकन मेरी पल भर रूठ भी नही सकती मुहब्बत करती है हर खता को मेरी वो है तो मेडिटेशन भी हो जाती है इश्क में उसके रब से मुलाकात हो जाती है सबसे ज्यादा प्यार किया है उससे वो भी मीरा सी मग्न हो जाती है परिचय :- प्रभजोत कौर "जोत" निवासी : मोहाली (पंजाब) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छाय...