Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: पवन शर्मा “हमदर्द”

हुआ सो हुआ
कविता

हुआ सो हुआ

=================================== रचयिता : पवन शर्मा "हमदर्द" चौकीदार को चोर बनाया, राफेल का गीत सुनाया, जनता को खूब बरगलाया, फिर भी हाथ कुछ नहीं आया, मोदी जी ने ३०० का आंकड़ा छुआ खेर जाने दो "हुआ सो हुआ"।। सुप्रीम कोर्ट में बोला झूठ, एयर स्ट्राइक पर मांगा सबूत, सब जगह से पार्टी हारी, और अमेठी से हारा खुद, इज्जत का तो बुरा हाल हुआ। खैर जाने दो "हुआ सो हुआ"।। गठबंधन ना कर पाया काबू, देखते ही रह गए चंद्रबाबू, हर तरफ हुई जगहंसाई, राज्य में अपनी भी सीट गवाई, ना दवा काम आई ना दुआ। खेब जाने दो "हुआ सो हुआ"।। जो मोदी को चोर बता रहे थे, तौहमतें उन पर लगा रहे थे, जनता ने कर लिया चुनाव, उल्टे पड़ गए सारे दांव, सिल दिए सभी के होठ, बिन सुतली बिन सुआ। खैर जाने दो "हुआ सो हुआ"।। अपनी हार को भाप गया, इसलिए वायनाड भाग गया, पार्टी की हुई बहुत बुरी गत, अपनी भी खूब करवाई फजीहत, खुद ही गिर गए उसमें, मोद...