Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: नेहा शर्मा “स्नेह”

असो कसो बायरो चले है
आंचलिक बोली, कविता

असो कसो बायरो चले है

नेहा शर्मा "स्नेह" इंदौर (मध्य प्रदेश) ******************** (मालवी कविता) मनक ना कांपे, पेड़ ठिठुराये, जन जनावर दुबका पड्या, हरा छोड़ और उम्बी सेके, कुल्फी के हाथ नी लगई रिया, असो कसो बायरो चले है। नेता राग नी सुनइ पई रिया है, चिल्लई के सबको गलो बैठी गयो, विपक्ष का साथ वि आग सेके, माहौल चुनाव को ठंडो पड़ी गयो, असो कसो बायरो चले है। प्रेमी छोरा भी धुप में निकले, डरे नी डुंडा घरवाला ना से, पण आवारा ढोर सेटर नी पेने, आग बले असा इतराना से, असो कसो बायरो चले है। बच्चा ना स्कूल नी जाये, ठण्ड में उठी ने कोण नहाये, उठाये बिठाये पाछा सोई जाये, जद स्कूल बी सरकार बंद कराये, असो कसो बायरो चले है। उनके जिनके रोज निकलनो, उनके मौसम से कई मतलब नी, बायरो चले के लू तापे, उनका जीवन में चेन कइ नी, जिनके जिम्मेदारी है सगळा दिन बराबर होये, माँ, मजदूर अने पिता...