Thursday, November 7राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: निमिषा सिंघल

सुनो स्त्रियों
कविता

सुनो स्त्रियों

निमिषा सिंघल आगरा (उत्तर प्रदेश) ******************** सुनो स्त्रियों! हां !तुम्ही से कुछ कहना है मुझे। ईश्वर ने चुना स्त्रियों को सहनशक्ति की परीक्षा के लिए। समय-समय पर ली गई परीक्षाएं उतरती रहीं खरी.. हर परीक्षा में। धैर्य, दुख, शोषण, पीढ़ा अस्तित्व रहित रहकर भी जिया जीवन आत्महत्या नहीं की जिंदा रखा खुद को। इतना ही नहीं अनेक विषमताओं में घिरकर चेहरे पर खिलाए रखी भुवनमोहिनी मुस्कान। फूल से कोमल मन पर झेलती रही तंजो के बाण जब निकल पड़ी अस्तित्व की तलाश में तो फिर पूछा गया उनसे एक सवाल अब क्या करोगी अपने लिए जीकर तुम्हारा समय निकल गया अब परिवार को देखो। सुनो! तुम उनकी बातों में ना आना समय कभी नहीं निकलता। हाथ से छुटती डोर को भी अगर झटका दो वापस आ जाती है। जीने का कोई मौका हाथ से ना जाने दो। कर्तव्य निष्ठा के बाद निकाला गया समय तुम्हारा है उन पलों में अपने सपनों को ऊंचाइयों दो। रंग भरो ...