माँ से बोली आयु
नितेश मंडवारिया
नीमच (मध्य प्रदेश)
********************
बोली माँ से नन्ही आयु
रख लो वापस पूरी-आलू
लो खिचड़ी भी तुम ही खा लो
रखो यहाँ मत दाल उठा लो
सेब न मुझको कुछ भाता है
यह सब कौन है जो खाता है
बनो न मेरी नानी मम्मी
ले जाओ बिरयानी मम्मी
कहाँ पुलाव मैं खा पाती हूँ
बस भूखी ही रह जाती हूँ
सुन कर बोली मम्मी प्यारी
गलत है बिटिया रानी बात तुम्हारी
बच्चे सब कुछ जो खाते है
वे सेहतमंद रह पाते है
बड़ी हो तुम यह बात पता है
नहीं दूध में सारी गिजा है।
परिचय :- नितेश मंडवारिया
निवासी : नीमच (मध्य प्रदेश)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं छायाचित्र के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय ह...