Tuesday, December 24राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: नंदिता माजी शर्मा (तितली)

मैं स्त्री हूं
कविता

मैं स्त्री हूं

नंदिता माजी शर्मा (तितली) मुंबई, (महाराष्ट्र) ******************** मैं स्त्री हूं, प्रायः घर की देवी भी कहलाती हूं, कहीं प्रताड़ित, तो कहीं पूजी जाती हूं, कहीं मेरा मान सम्मान किया जाता है, कहीं मुझे कोख में ही मार दिया जाता है, कभी बड़े चाव से सोलह शृंगार करते है, कभी भरी सभा में वस्त्र भी हरते है, कभी वंश वृद्धि के लिए सर माथे बिठाते हैं, कभी रहन सहन पर बेबात ही उंगली उठाते है, देख चोंचले समाज के, आ जाता है रोष मुझे, पूछती हूं दर्पण से, क्यों लगा यह दोष मुझे, क्यों मर्यादा की बेड़ी ने, स्त्रियों को ही जकड़ा है, मान की जंजीरों ने पुरुषों को कब पकड़ा है, जिद्दी, अड़ियल, ढीठ, चाहे जो कह लो मुझे, देवी की संज्ञा न दो, बस स्त्री ही रहने दो मुझे। परिचय :- नंदिता माजी शर्मा (तितली) सम्प्रति : प्रोपराइटर- कर्मा लाजिस्टिक्स निवासी : मुंब...
हिंदी भारत देश की बिंदी
कविता

हिंदी भारत देश की बिंदी

नंदिता माजी शर्मा (तितली) मुंबई, (महाराष्ट्र) ******************** हिंदी हूँ .....मैं हिंदी हूँ, भारत देश की बिंदी हूँ , हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, सबके शब्दकोश में हूं छाई.. है मुझ में साहित्य का सागर, हर धर्म को करती मै उजागर, मैं ही जननी भाषा, बोली की, साहित्य प्रेमियों के होली की, है प्रगाढ़ ज्ञान चेतना मुझमें, जितना है नील व्योम नभ में, मैं हिंदी मेरा पहचान भारत से, मेरी शक्ति, मेरा सम्मान भारत से, उपन्यास, छंद, वेद में मुझे महारत, पहचान गीता, रामायण और महाभारत ..... परिचय :- नंदिता माजी शर्मा (तितली) सम्प्रति : प्रोपराइटर- कर्मा लाजिस्टिक्स निवासी : मुंबई, (महाराष्ट्र) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्द...