Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: नंदिता माजी शर्मा

अनुभव ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक
कविता

अनुभव ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षक

नंदिता माजी शर्मा मुंबई, (महाराष्ट्र) ******************** शिक्षक की है परिभाषा अनेक, एक शिक्षक अनुभव में भी देख, स्कूलो में पढ़ते हैं पठन-पाठन, कालेज में दिखता प्रत्यक्ष उदाहरण, किताबों ज्ञानसे अलंकृत होता मन, असल शिक्षा तो देती है यह जीवन, ज्ञान का भी है खेल, अजब निराला, अज्ञानी यहां जपते हैं, ज्ञान की माला, असफलताएं देती है बहुमूल्य अनुभव, संघर्ष है सफलता का स्वर्णिम सौरभ, आजीवन यह अनुभव रहता है संग, निरंतर प्रयत्नों से ही जीत जाते है जंग, जीवन के कठिनाईयां होती है, असल समीक्षक, अनुभव ही होता है, हमारा सर्वश्रेष्ठ शिक्षक। परिचय :- नंदिता माजी शर्मा सम्प्रति : प्रोपराइटर- कर्मा लाजिस्टिक्स निवासी : मुंबई, (महाराष्ट्र) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपन...
पधारे हैं नंदलाला
कविता, भजन

पधारे हैं नंदलाला

नंदिता माजी शर्मा मुंबई, (महाराष्ट्र) ******************** मुक्त करने जननी को, पावन करने अष्टमी को, जोड़ने कर्ता से करनी को, देखो ! पधारे हैं नंदलाला... यशोदा के चंचल लला, बांधे मोर, मुकुट, छल्ला, गोकुल में मचाने हो-हल्ला, देखो ! पधारे हैं नंदलाला... हाथ में बिराजे हैं बंसी, हर्षित हो झूमे पशु पंछी, अधरो में मुस्कान यदुवंशी, देखो ! पधारे हैं नंदलाला... धेनूओं के निशदिन रखवाले‌, गोपियों के नटखट ग्वाले, नित नव लीला धरने निराले, देखो ! पधारे हैं नंदलाला... राधिका के सखा मुरलीधर, रुक्मिणी के पति परमेश्वर, मीरा के इष्ट देव गिरिधर, देखो ! पधारे हैं नंदलाला... सिखाने जग को प्रेम का रास, भरने जन-जन में उल्लास, सबको रंगने प्रेम, दया,विश्वास, देखो ! पधारे हैं नंदलाला... परिचय :- नंदिता माजी शर्मा सम्प्रति : प्रोपराइटर- कर्मा लाजिस्टिक्स निवासी :...
रक्षा का बंधन
कविता

रक्षा का बंधन

नंदिता माजी शर्मा मुंबई, (महाराष्ट्र) ******************** एक दिन का त्यौहार नहीं ये, अनंतकाल तक का नाता है, भाई-बहनों का अद्भुत दर्पण, इस बंधन में बंधकर आता है, नहीं बंधन ये, निज स्वार्थ का , ना है कोई दबाव है, अंतर्मन का, भावनाएं बंधती है, बनकर प्रेममंजरी , नाता है ये निष्छल समर्पण का, बंधन नहीं कोई, इस रिश्तें में, ना तनाव है, बेगैरत उम्मीदों की, रिश्ता ये गंगाजल सा पवित्र है होता, जगह नहीं इसमे मतलबी ख़रीदो की परिचय :- नंदिता माजी शर्मा सम्प्रति : प्रोपराइटर- कर्मा लाजिस्टिक्स निवासी : मुंबई, (महाराष्ट्र) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हि...