जामुन का वृक्ष
धैर्यशील येवले
इंदौर (म.प्र.)
********************
मेरे घर के आंगन में लगा
नन्हा सा जामुन का पौधा
बाल अवस्था में
तेज बारिश व हवा से
डर जाता था
तीखी धूप में सहमा सहमा
रहता था।
धीरे धीरे
वो किशोर हुआ
कुछ अनाड़ी, अल्हड़ सा
हवा के साथ नाचने लगा
बारिश के साथ झूमने लगा
तपते सूरज का मुंह चिढ़ाने लगा
अब तो वो युवा हो कर
ढिड सा
घर की खिड़कियों से
भीतर झांकने लगा है,
अपनी शाखों से दरवाज़े पर
दस्तक देता है,
दरवाज़ा खोलते ही
अपनी पत्तियों से
गालों को छू कर
मंद मंद मुस्कुराता है,
अपनी पीठ पीछे
रसीले फल व सुन्दर पक्षियों
की भेंट छुपा कर।
.
परिचय :-
नाम : धैर्यशील येवले
जन्म : ३१ अगस्त १९६३
शिक्षा : एम कॉम सेवासदन महाविद्याल बुरहानपुर म. प्र. से
सम्प्रति : १९८७ बैच के सीधी भर्ती के पुलिस उप निरीक्षक वर्तमान में पुलिस निरीक्षक के पद पर पीटीसी इंदौर में पदस्थ।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हि...