निस्वार्थ भाव से उड़ान मासिक काव्यगोष्ठी का प्रथम कार्यक्रम सम्पन्न।
इंदौर। संस्था विद्यांजलि भारत मंच (पंजी) इंदौर द्वारा आयोजित उड़ान मासिक काव्यगोष्ठी रविवार को चाय बडिस कैफे गोपुर चौराहे पर सम्पन्न हुई जिसमें ४० से अधिक श्रोताओं के आगमन से माहौल जम गया। संस्थापक दामोदर विरमाल ने बताया संस्था अभी तक बार्षिक आयोजन निरंतर रूप से करती आ रही है। किंतु काव्यगोष्ठी करने का यह पहला प्रयास था। हमारी संस्था का प्रयास है कि घरों में छिपी प्रतिभाओ को स्वतंत्र मंच व सम्मान बिल्कुल निशुल्क व निस्वार्थ भाव से प्रदान किये जाए। और यही वजह रही कि आयोजन की अंतिम बेला तक श्रोता व कलमकारों का आगमन होता रहा।
संस्था समन्वयक जितेंद्र शिवहरे ने कहा कि प्रत्येक मासिक काव्यगोष्ठी से हम २ श्रेष्ठ कलमकारों का चयन कार्यक्रम में आमंत्रित निर्णायक मंडल द्वारा करेंगे। और उन्ही में से श्रेष्ठ ७ कलमकारों को हम वार्षिक आयोजन महारथी विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में काव्यपाठ करने का ...