Tuesday, December 24राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: डॉ. विभाषा मिश्र

जीवन और कठिनाई
कविता

जीवन और कठिनाई

डॉ. विभाषा मिश्र कोटा, रायपुर (छ.ग.) ******************** जीवन और कठिनाइयों के बीच झूलती मेरी ज़िंदगी अब थक-सी गई है अल्पविराम लग जाये उस पर ऐसा कोई विकल्प चाहिए जिससे कुछ तो हल निकले इस जटिल समस्या का उलझती हुई मेरी ज़िंदगी हमेशा यह सोचकर सम्हल जाती है समय है अभी बहुत जीना है आगे और नित नए संघर्षों के बीच अपने आप को निखारना भी है फिर एक दिन ज़रूर आएगा जब मेरे सामने स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के द्वार भी अपने आप खुलते जाएंगे। . परिचय :-  नाम - डॉ. विभाषा मिश्र जन्मतिथि : २३.०३.१९८२ पिता : डॉ.चित्तरंजन कर माता : श्रीमती माधुरी कर पति : श्री बजरंग मिश्र शिक्षा : एम.ए.(हिंदी),एम.एड., पी.जी.डिप्लोमा योग एवं दर्शनशास्त्र, पी-एच.डी. (हिंदी), राज्य पात्रता परीक्षा (सेट), पी.जी.डिप्लोमा छत्तीसगढ़ी भाषा एवं साहित्य (अध्ययनरत) सम्प्रति : अतिथि व्याख्याता (हिंदी/छत्तीसगढ़ी) पंडित रविशंक...