Friday, November 8राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: डॉ. राजेश कुमार मौर्य

शिक्षक की पुकार
कविता

शिक्षक की पुकार

डॉ. राजेश कुमार मौर्य मधुबनी ******************** विद्यार्थी हैं देश के भविष्यनिधि। शिक्षकगण भी हैं एक कस्तूरी। अच्छे भविष्यनिधि का करना है यदि निर्माण। सच्चे मन से रखना होगा हमको इनका अभी ध्यान। इनसे ही होगा राष्ट्र की पहचान यही होंगे निर्माता और बनेंगे कर्णधार। इस मुसीबत से इन सब को बचाना है। घर से बाहर बहुत जरूरी होने पर ही बाहर जाना है। प्रत्येक विद्यार्थी-शिक्षक है अनमोल। हल्के में न इसको तौल। इनके जीवन को ना खतरे में डालो। कुछ दिन परीक्षाओं को अभी और टालो। मनोदर्पण का उद्देश्य हो जाएगा साकार। सबके प्रयास से ही होंगे इस मुसीबत से पार। प्रज्ञाता भी देखो आया। ऑन लाइन शिक्षण के नियम बताया। शिक्षक संग मातपिता करेंगे पालन। दुष प्रभाव से बचेंगे अब सभी के लालन। परीक्षायें व अन्य शैक्षणिक कार्य जीवन से है नहीं बड़े। ऐसी इच्छायें न कर दे सबको मौत के द्वार खड़े। इनको ना देना ऐसे ही छोड़। य...