तक़दीर
कु. आरती सिरसाट
बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
********************
लेकर अपने घर का सारा
बोझ मुंख पर सूकून रखते है ....
वो शहर में रहने वाले खुद
का गाँव में मकान रखते है ....
कोई कैसे पढ़ पाएंगा
दर्द -ए- दिल हमारा,
हम दिल में जख़्म और
चेहरे पर मुस्कान रखते है ....
जिनकी सारी इच्छाएँ
पूरी कर चूंकि है तकदीर
वह फिर भी दिल में अब
भी कई अरमान रखते है ....
जो रख देते है दिल पर
हमारे हाथ अपना,
फिर हम भी उनके हाथ
में अपनी जान रखते है ....
किस्मत वालों को भला कौन
याद रखता है, मेहनत करने वालों
से पूछिए वोह पैरों में जमीन
और मुठ्ठी में आसमान रखते है ....
परिचय :- कु. आरती सुधाकर सिरसाट
निवासी : ग्राम गुलई, बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करती हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि ...