Thursday, November 7राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: उदयसिंह बरी

कहीं दूर…
कविता

कहीं दूर…

उदयसिंह बरी ग्वालियर (मध्य प्रदेश) ******************** दूर कहीं र्पवतों के क्षितिज पर ठिठका है चाँद चाँदनी के लिए। घोर अंधकार में, छिटक रही चाँदनी नव कोंपलों पर शनैःशनैः। पथ की पगडंडियों पर अंकित हैं, पथिक के पदों के निशान ढूँढ रही है चाँदनी चाँद के पद निशान कहीं अंकित मिलें, प्रीतम के पांव चिन्ह तारे विस्मित, देख मुस्कुरा रहे शनैःशनैः। जीव जंतर मधुर गुंजनगान अलाप रहे शनैःशनैः। एक पैर पर उकडूं वैठा उल्लू देख रहा चाँदनी को देखते चकोर को एक टक। रात पर्वतों के क्षितिज से उतर दरख्तों के क्षितिज पर अलसायी सी भोर के सौर में पैरो में अरुणोदय का महावर लगाये, चली जा रही है उस पार.... शनैःशनैः। परिचय :- उदयसिंह बरी (साहित्यक नाम) पिता : श्री वी.एल.कुशवाह पत्नी : आ. अंजली जी निवासी : ग्वालियर, (मध्य प्रदेश) शिक्षा : डवल एम.ए.(अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्...