Saturday, January 11राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: अमित प्रेमशंकर

माता सीता सी कोई नहीं
कविता

माता सीता सी कोई नहीं

अमित प्रेमशंकर एदला, सिमरिया, चतरा (झारखण्ड) ******************** राधा बनने को सब चाहे माता सीता सी कोई नहीं! सब कृष्ण के प्रेम में भटक रही संग राम के वन में कोई नही!! ये क्यों कहते हैं धोका खा गई रो-रो वक़्त गुज़ार रही सब ढुंढ़ती रही है राजभवन सीता सा वन पथ कोई नहीं।। फिर कहां मिलेगा सत्य प्रेम जो कर्तव्यों से जूझी नहीं। वो जनक सुता महलों की ज्योति वन आकर भी बूझी नहीं।। बीता दिया कांटों में जीवन फिर भी लंका की हुई नहीं।। राम हुए बस सीता के..... वो और किसी की हुई नहीं।। राधा बनने को सब चाहे माता सीता सी कोई नहीं! सब कृष्ण के प्रेम में भटक रही संग राम के वन में कोई नही!! परिचय :- अमित प्रेमशंकर निवासी : एदला, सिमरिया, चतरा (झारखण्ड) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष...
अपना-अपना करता है मन
कविता

अपना-अपना करता है मन

अमित प्रेमशंकर एदला, सिमरिया, चतरा (झारखण्ड) ******************** अपना-अपना करता है मन कुछ नहीं है अपना रे। धन दौलत और गाड़ी बंगला ये सब है एक सपना रे।। समझ रहा तू अपना जिसको होगा कभी ना अपना रे। हो जाए ग़र तेरा तो फिर आकर मुझसे कहना रे।। दो ग़ज कफ़न, दो बांस की डंडी कुछ दुर तक हीं अपना रे। दुश्मन तो दुश्मन हीं ठहरे अपने हुए ना अपना रे।। पिता, पुत्र हो भाई-बंधू कोई नहीं है अपना रे। छोड़ तुझे वो निर्जन थल में लौटेंगे वो दफ़ना रे कहे अमित की कलम हमेशा राम नाम बस अपना रे। अपना-अपना करता है मन कुछ नहीं है अपना रे....।। परिचय :- अमित प्रेमशंकर निवासी : एदला, सिमरिया, चतरा (झारखण्ड) घोषणा पत्र : मैं यह प्रमाणित करता हूँ कि सर्वाधिकार सुरक्षित मेरी यह रचना, स्वरचित एवं मौलिक है। आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्र...