Saturday, January 18राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

Tag: अभिषेक मिश्रा

बेरोजगार चालीसा
दोहा

बेरोजगार चालीसा

अभिषेक मिश्रा चकिया, बलिया (उत्तरप्रदेश) ******************** नमो-नमो बेरोजगार युवाओं। तुम्हारो दर्द न कोई जानों।। नमो नमो बेरोजगार युवाओं। ऐसे ही तुम बेगार रह जाओ।। हमने समझा तुम सब बेकार हो। पर तुम तो सबसे घातक प्रहार हो।। जब से तुम घर से बाहर निकले हो। उस दिन से घर की है रोशनी भागी।। पूरी दिन-रात तुम मेहनत करते हो। कर पढ़ाई-लिखाई परीक्षा देते हो।। फिर भी न होत है तुम्हरी भलाई। दूर न जात हैं ये बेरोजगारी बलाई।। बेरोजगार चालीसा जब कोई भी गावे। ऐसा लगे सबके कान में ठेपी घुस जावे।। तुम्हरे हाथ में है पूरी देश दुनिया। पर तुम्हरा दर्द न कोई सुनत है।। बेरोजगारी वंदना जो नीत गावे। जीवन में वो कभी हार न पावे।। हैं हथियार ये दोनों हाथ तुम्हारा। जब चाहों तुम किस्मत अजमाना।। जो नहीं माने रोब तुम्हारा। तो दिन देखी तिन तैसी।। जब कभी तुम आवाज उठाते। लाठी...
घायल बलिया कि हुंकार
कविता

घायल बलिया कि हुंकार

अभिषेक मिश्रा चकिया, बलिया (उत्तरप्रदेश) ******************** घायल बलिया चीख रहा है चीख सुनाने मैं आया हूं, घायल बलिया के फटे हाल का रूप दिखाने आया हूं। मैं बलिया का शिक्षित समाज शिक्षा कि हाल बताने आया हूं, न बना है इंजीनियरिंग कॉलेज, न मेडिकल कॉलेज दिखता हैं, तब क्यों इस बलिया में टेक्नोलॉजी और एमबीबीएस डॉ. ढूंढता है। मैं बागी बलिया में मेडिकल व्यवस्था का स्थिति जानने आया हूं, सुनलों ए बलिया के वासी एक मरीज़ का दर्द बताने मै आया हूं। जब किसी का तबियत खराब हो कैसे पहुंचे हॉस्पिटल को, अस्पताल में व्यवस्था नहीं हैं रेफर करदे मऊ, बनारस को। पता चलता कि जान चली जाती मरीजों कि बीच रास्ते में, कहां से पहुंचे मरीज बेचारा इलाज कराने अपना बीएचयू में। यहां से आगे बढ़ जब निकला मैं बलिया शहर के सड़कों पे, तब जाकर मैं पहुंच गया बलिया के टाऊन हाल कि गलियों में। मैं बलिया के...
बचपन की वो यादें
कविता

बचपन की वो यादें

अभिषेक मिश्रा चकिया, बलिया (उत्तरप्रदेश) ******************** एक समय था जब मैं छोटा था, उस चाँद को कहता मामा था। पता नहीं कब सुबह होता था, और रात को कहाँ ठिकाना था। स्कूल न जाने के लाख बहाने, पर मम्मी की डॉट से जाता था। स्कूल से आने में थक जाते थे, पर शाम को खेलने जाना था। होम वर्क करने का मन नहीं करता था, पर मैडम से पीटने के डर से करता था। बारिश में खेलता कागज की नाव से, तब लगता हर मौसम ही सुहाना था। चाहे पड़ती हों ठंडी या गर्मी क्रिकेट खेलने जाता था, नहीं होता चोट का डर इसलिए मस्ती में रहता था। एक दुसरे से पैसा लेकर गेंद खरीद कर आता था, गेंद गुम हो जाने पर मायूस होकर घर आता था। रात को हमे तब नींद नहीं आने पर, मम्मी की लोरी एक मात्र सहारा था। वो झूठी सब मनगढ़ंत कहानी, मम्मी हमको तब सुनाती थी। कहती थी जल्दी सो जा तू वरना, भुतू आकर तुमको उठा ले...
गुरु चालीसा
गीत

गुरु चालीसा

अभिषेक मिश्रा चकिया, बलिया (उत्तरप्रदेश) ******************** जय जय जय शिक्षा के दाता। कृपा करो आशीष प्रदाता।। तुम सागर हों गुरु ज्ञान के। सबको देते हों ज्ञान अपार।। बुद्धि विवेक जो भी चाहें। गुरु सेवा में ध्यान लगाए।। गुरु मंत्र जो कोई भी जपता। जीवन में सफल सदा रहता।। अनपढ़ को भी ज्ञान देकर। तुम बना देते हो यू विद्वान।। तुम पर हैं हम सबको गुमान। तुम ही करते हों ज्ञान प्रदान।। अनपढ़ को जो विद्वान बना दे। धर्म कर्म का पूरा पाठ पढ़ा दे।। भक्ति भाव का दीपक जलाते। नेक धर्म करने कि शिक्षा देते।। अंधकार को तुम दूर भगाते। ज्ञान कि ज्योति हों जलाते।। सही गलत का पहचान सिखाते। शिक्षा प्राप्ति का संकल्प दिलाते।। हैं धरती पे तुम्हारे कई अवतार। समय-समय पर करते हों प्रचार।। बन चाणक तुम राष्ट्र बनाते। चंद्रगुप्त को राज दिलाते।। महामूर्ख कालीदास जैसे को। ...
परीक्षार्थी का दर्द
कविता

परीक्षार्थी का दर्द

अभिषेक मिश्रा चकिया, बलिया (उत्तरप्रदेश) ******************** ए ईश्वर दे कुछ तरकीब ऐसा, जो परिक्षा मैं पास कर लूं। न वक्त बचा हैं अब इतना कि इसका सिलेबस पूरा कर लूं, न तरकीब पता हैं कोई ऐसा जो परीक्षा मैं पास कर लूं, न किताबे पढ़ने का जी करता नाहीं इसको छोड़ने का, न याद रहा अब वो सब भी, जो अब तक हमने पढ़ा था, ए ईश्वर दे कुछ कर ऐसा, जो परिक्षा मैं पास कर लूं। एक तो रहता दबाव मां बापू के देखें सपनों का, दूजा तनाव रहता हैं पड़ोसियों के ताने सुनने का, तिजा तो पहले से ही होता बेरोजगारी के धब्बे का, इन दबावों के कारण पूरा दिमाग हैंग हों जाता हैं, ए ईश्वर कल देना शक्ति इतना,जो परिक्षा मैं पास कर लूं। न जाने कल क्या होगा, जब परिक्षा हाल में बैठुंगा, पता नहीं परिक्षा कक्ष में भी, सब कुछ याद रख पाऊंगा, पेपर मिलने पर पता नहीं कि कितने प्रश्न हल कर पाऊंगा, जल्दी करने के चक्कर मे...