Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कुछ लोग दूसरो को मिटाते मिटाते खुद ही मिट जाते है

***********

जीतेन्द्र कानपुरी

जिसमे कुछ करने का साहस नही होता
वो लोग दूसरों पर उगलियॉ उठाते है ।।
धूल मे उड़ जाती है सारी जिन्दगी ।
फिर भी अपनी पीठ थपथपाते है ।।

याद रखना जिन्दगी बहुत कीमती है
जो नही समझते , वही मात खाते है ।।
जिन्हें खबर नहीं होती सूरज निकलने की
वो दिन को भी रात बताते है ।।

रोशनी मे रहकर भी ,अधेरा खाते है ।
इनका भरोसा नहीं ,किसी से भी उलझ जाते है
कुछ लोग होते ही है ,,,,,,ऐसे बेपरवाह ।
दूसरों को मिटाते मिटाते ही खुद मिट जाते है ।।

लेखक परिचय :- राष्ट्रीय कवि जीतेन्द्र कानपुरी का जन्म ३०-०९-१९८७ मे हुआ।
बचपन से कवि बनने का कोई सपना नही था मगर अचानक जब ये सन् २००३ कक्षा ११ मे थे इनको अर्धरात्रि मे एक कविता ने जगाया और जबर्जस्ती मन मे प्रवेश होकर सरस्वती मॉ ने एक कविता लिखवाई। आर्थिक स्थित खराब होने की बजह से प्रथम कविता को छोड़कर बॉकी की २०० कविताऐ परिस्थितियों पर ही लिखीं, इन्हे सबसे पहले इनकी प्रथम कविता को नौएडा प्रेस क्लब द्वारा २००६ मे सम्मानित किया गया।इसके बाद बिवॉर हीरानन्द इण्टर कॉलेज द्वारा हमीरपुर मे, कानपुर कवि सम्मेलन द्वारा, अरमापुर पुलिस द्वारा, प्रकाश महिला डिग्री कॉलेज द्वारा, कैबिनेट मंत्री कानपुर द्वारा, बजरंग दल द्वारा, राज्सभा सॉसद द्वारा उत्तराखण्ड कवि सम्मेलन का महामंत्री पद सौपा गया, लखनऊ कवि सम्मेलन से सम्मानित किया गया। दिल्ली प्रगति मैदान मे इस प्रकार से तमाम छोटे बडे मिलाकर कुल १८ जगह से जीतेन्द्र कानपुरी सम्मानित हुऐ है, अब तक जीतेन्द्र कानपुरी जी ने २५०० कविताये और शायरी लिख डाली है। इनकी प्रथम पुस्तक -“विद्यार्थियों पर टिका देश का भविष्य” जिसके लेख तमाम अखबारों से प्रकाशित हो चुके है।


आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने मोबाइल पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻

आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com  कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने मोबाइल पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल पर पहले हमारा नम्बर ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *