**********
दामोदर विरमाल
पचोर जिला राजगढ़
आग लगादो इस जहां को जिसने यह गम दिया,
देकर सभी को ज्यादा मुझको ही कम दिया !
जो करता हे ईमानदारी
उसे बेईमानी खा जाती है !
कलयुग की शर्मशार हरकतों को
देख हमे शर्म आ जाती है !!
वो तारीफ़-ए-काबिल होगा
जिसने यह किस्सा ख़तम किया-
आग लगादो इस जहाँ को जिसने यह गम दिया……..!
जो प्यार देता सभी को उसे
खुद प्यार नहीं मिलता!
जो हंसाता रहे सभी को उसे
हंसने का अधिकार नहीं मिलता !!
खुश रहता हे वही जिसने यह सब हजम किया-
आग लगादो इस जहाँ को जिसने यह गम दिया……..!!
हमारे देश के नागरिको का
हम एक ऐसा उदहारण बताएँगे!
जो टी.वी. के रिमोट को
जोर से दबाएँगे,ठोकेंगे,
पर उसमे नए सेल नहीं डलवाएंगे !!
मेरा नमन हे उन माताओं को
जिन्होंने ने ऐसों को जनम दिया-
आग लगादो इस जहाँ को जिसने यह गम दिया……..!!!
अनुभव वो कंघी है जो ज़िन्दगी
आपको तब देती है जब आप गंजे हो जाते है?
पर अनुभव का कोई उपयोग नहीं करता,
दुनिया की चमक में सब अंधे हो जाते है !!
अब ऊपर वाले को भी क्या कहें जिसने यह सितम किया-
आग लगादो इस जहाँ को जिसने यह गम दिया……..!!!!
मिलके बिछड़ना दस्तूर हे ज़िन्दगी का!
एक यही किस्सा मशहूर हे ज़िन्दगी का !!
बीते हुए पल लौट के नहीं आते!
यही सबसे बड़ा कसूर हे ज़िन्दगी का !!
“राज” ने तो दुनिया को परखना
वही से सीखा जहाँ उसने जनम लिया-
आग लगादो इस जहाँ को जिसने यह गम दिया……..!!!!
लेखीका परिचय :- ३१ वर्षीय दामोदर विरमाल पचोर जिला राजगढ़ के निवासी होकर इंदौर में निवास करते है। मध्यप्रदेश में ख्याति प्राप्त हिंदी साहित्य के कवि स्वर्गीय डॉ. श्री बद्रीप्रसाद जी विरमाल इनके नानाजी थे। आपके द्वारा अभी तक कई कविताये, मुक्तक, एवं ग़ज़ल व गीत लिखे गए है, जो आये दिन अखबारों में प्रकाशित होते रहते है। गायन के क्षेत्र कराओके गीत गाने में आप खासी रुचि रखते है।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉🏻 hindi rakshak manch 👈🏻 हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें … हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…