Wednesday, January 1राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

कहावतों की कविता – 3

===============================

रचयिता : विनोद वर्मा “आज़ाद”

स्वर-“आ” को लेकर बनाई गई कविता …
आप न जोगी गीदड़ी कागे न्यौतन जाय,
आस पराई जो तके जीवत ही मर जाय,
आगे पग से पत बढ़े पाछे से पत जाय,
आम फले नीचो नमे एरंड ऊंचो जाय।
0000
आभा चमके बीजली गधे मरोड़े कान,
आई बहूँ आयो काम गई बहूँ गयो काम,
आप करे सो काम पल्ले हो सो दाम,
आम के आम गुठलियों के दाम,
0000
आओ रे पत्थर पड़ मेरे पांव,
आदर न भाव झूठे माल खाव।
कहावतों के अर्थ–
* गीदड़ी स्वयम तो जोगन (योगिनी) है नहीं, कौवे को जोगी (योगी) बनने के लिए आमंत्रित करे अर्थात जो काम स्वयम करना न जानता हो वही कार्य दूसरों को करने के लिए प्रेरित
करे।
* जो दूसरों पर निर्भर रहते है उनको तो जन्म लेते ही मर जाना चाहिए–अर्थात दूसरों पर निर्भर रहने वाला कभी सुखी नही रह सकता-सफल नही हो सकता।
* आगे बढ़ने से आबरू बढ़े और पीछे लौटने से आबरू घटे-अर्थात जहां चाह वहां राह।
* फल आने पर आम का पेड़ नीचे झुक जाता है तथा अरंडी का पेड़ ऊंचा उठ जाता है-अर्थात अच्छे लोग झुक(विनम्र) जाते है और बुरे लोग ऊँचे(घमंडी) हो जाते है।
                 0000
* आकाश में बिजली चमकती देख गधा उसे अपना चमत्कार समझ इतराये- अर्थात अच्छा कार्य करे कोई और मूर्ख उसे अपना किया समझ इतराये।
* किसी को चेन से न रहने देना।
* अपना कार्य स्वयम करना ही सफलतम कार्य है तथा अपनी जेब का धन ही अपना है।
* आम खाने के बाद उसकी गुठली बेचकर पैसे वसूलना अर्थात- ऐसा काम करना जिससे लाभ ही लाभ हो।
                  0000
* मूर्ख को शरण देना।
* जहां सम्मान नही वहाँ खाने को जूठन मिलती है।

लेखक परिचय :- 
नाम – विनोद वर्मा
सहायक शिक्षक (शासकीय)
एम.फिल.,एम.ए. (हिंदी साहित्य), एल.एल.बी., बी.टी., वैद्य विशारद पीएचडी. अगस्त २०१९ तक हो जाएगी।
निवास – इंदौर जिला मध्यप्रदेश
स्काउट – जिला स्काउटर प्रतिनिधि, ब्लॉक सचिव व नोडल अधिकारी
अध्यक्ष – शिक्षक परिवार, मालव लोकसाहित्य सांस्कृतिक मंच म.प्र.
अन्य व्यवसाय – फोटो & वीडियोग्राफी
गतिविधियां – साहित्य, सांस्कृतिक, सामाजिक क्रीड़ा, धार्मिक एवम समस्त गतिविधियों के साथ लेखन-कहानी, फ़िल्म समीक्षा, कार्यक्रम आयोजन पर सारगर्भित लेखन, मालवी बोली पर लेखन गीत, कविता मुक्तक आदि।
अवार्ड – CCRT प्रशिक्षित, हैदराबाद (आ.प्र.)
१ – अम्बेडकर अवार्ड, साहित्य लेखन तालकटोरा स्टेडियम दिल्ली
२ – रजक मशाल पत्रिका, परिषद, भोपाल
३ – राज्य शिक्षा केन्द्र, श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान
४ – पत्रिका समाचार पत्र उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान (एक्सीलेंस अवार्ड)
५ – जिला पंचायत द्वारा श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान
६ – जिला कलेक्टर द्वारा सम्मान
७ – जिला शिक्षण एवम प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) द्वारा सम्मान
८ – भारत स्काउट गाइड संघ जिला एवं संभागीय अवार्ड
९ – जनपद शिक्षा केन्द्र द्वारा सम्मानित
१० – लायंस क्लब द्वारा सम्मानित
११ – नगरपरिषद द्वारा सम्मान
१२ – विवेक विद्यापीठ द्वारा सम्मान
१३ – दैनिक विनय उजाला राज्य स्तरीय सम्मान
१४ – राज्य कर्मचारी संघ म.प्र. द्वारा सम्मान
१५ – म.प्र.तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी अधिकारी संघ म.प्र. द्वारा सम्मान
१६ – प्रशासन द्वारा १५ अगस्त को सम्मान 
१७.- मालव रत्न अवार्ड २०१९ से सम्मानित।
१८.- २ अनाथ बेटियों को गोद लेकर १२वीं तक कि पढ़ाई के खर्च का जिम्मा लिया।


आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने मोबाइल पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻

आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com  कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने मोबाइल पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल पर पहले हमारा नम्बर ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *