Friday, November 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

ओ समाज के गुरु शिक्षक

ओमप्रकाश सिंह
चंपारण (बिहार)

********************

ओ समाज के गुरु शिक्षक तू अपनी ओर देख।
तू नव पौधों के वन उपवन का माली है।।

ये गुलशन है, गुलजार, चमन उजियाले हैं।
बगिया है रोशन, चमक दमक हरियाली है।

यह वक्ता प्रोक्ता ये अधिकारी-
ये न्यायमूर्ति, ये जिलाधीश, ये मंडलधीश

ये लोकपाल, ये राज्यपाल, ये डाकपाल-
ये व्ययस्थापक, संपादक- सूचना संयारी-

ये जन के नेता, भाग्यविधाता-ये मार्गदर्शक।
ये जन उन्नति के तुंग शिखर पर चढ़े हुए

उनके अंदर की प्रतिभाएं है विकसित
सिक्के है तेरे टकसालों के गड्ढे हुए।।

पर आज देख आया है कैसा विकट -काल-
छाया है कैसी राक्षसीपन, वहसीपन।

पीड़ा से पीड़ित, मानवता आहे भर्ती।
है ओर छोर तक नग्न भ्रष्टता का है नर्तन।।

मानव का मानो चोर अरे! यह बात गजब है।
नरके प्राणों का मोलतोल अब होता है।

जाने इस दुनिया में कोई भगवान भी है।।
यदि है तो जाने कहां नींद में सोता है?

यह और अर्ध सत्य पूरा असत्य यह अनाचार है
मानव-मानव का प्रेम बिखरता जाता है।

है छाग-भेड ही उपवन का रखवाला जन।
है कुशल कहां? यह बाग उजड़ता जाता है।

वो शिक्षक गुरुजन अब जागो-जागो।
है विषम काल तुम शीघ्र भी अभियान करो।।

है तेरे हाथों में जो भी ईद पत्थर।
तुम रचो-गढो मानवता का निर्माण करो।।

हे प्रथम पाठ दाता व्याख्याता शिक्षकगण
तेरा स्वागत है आज ह्रदय से अभिनंदन।।

लो प्रेम का पुष्प हार अक्षत-चंदन।
तेरा-अभिवादन है आज है तेरा वंदन।।

.

लेखक परिचय :-  नाम – ओमप्रकाश सिंह (शिक्षक मध्य विद्यालय रूपहारा)
ग्राम – गंगापीपर
जिला –पूर्वी चंपारण (बिहार)


आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.comपर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻

आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉🏻hindi rakshak manch 👈🏻 हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें … हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *