अलका जैन
(इंदौर)
********************
हलो दीपिका कैसी है तू?
अरे वही रोने बुढ़ापे के, तबीयत खराब है,
ओहो तबियत ठीक नहीं है। हां बोल तबियत ठीक नहीं है तो रहने दें आराम कर। में तो तेरे घर की तरफ आई थी, डॉक्टर को दिखा ने। मेरी भी तबियत ठीक नहीं है। मगर डॉक्टर के घर मोत हो गई तो वो चला गया।
अरे तो तिलक नगर में ही है तो आ जाओ। तेरे तबियत ठीक नहीं है ना जैसे तेरी ठीक है।
चल आ जा। मैं दरवाजा खोल देती हूं। ताले डाल रखे हैं। दिन में
अरे हां, इतने कैसे सुनने को मिल रहे हैं, शहर में बुड्ढे बुढ़िया को मार। फिर मेरे पास तो बुड्ढा भी नहीं रहा। तीन लड़कियों है सो तीनों अमेरिका में है। यहां होती तो भी कहा मेरे पास होती अपनी अपनी ससुराल में होती। चल मैं आ गई तेरे घर, अरे दिपिका तेरा हाथ तो बहुत हिल रहा है… हां क्या करे बुढ़ापे में जो हो जाते वहीं कम
कारण नहीं पूछा डॉक्टर से
वहीं टेंशन तेरे जिजाजी को कैंसर था सारी रात परेशान होते थे अब मियां परेशानी में हो तो कोन बीबी बिना टैंशन के रह सकती है तू ध्यान रखा कर अपनी हेल्थ का अच्छा बता तू बेक समोसा खायेगी? बेक समोसा कैसे याद आ गया? पड़ोस में दुकान खुली है। चल मंगाले।
अरे दिपिका तू ने ५० इंच का टीवी खरीद लिया? चला-चला कैसा लगता है बता?
यार दिपिका तेरे ठाठ है अरे काहे के ठाट अकेले रहना पड़ता है अरे थोड़े दिनों की बात है करोना गया कि सब ठीक फिर से तेरा दिमाग तो बहुत तेज चलता है तीन लड़कियां बिदा की २५ लड़की रख ली गर्ल्स हॉस्टल खोल के। कोई नोकर होतो कोफी बनवा लें।
हां है ना नोकर । कोन दिखाई नहीं दे रहा है अरे में खुद हूं अपनी नोकर अरे करोना ने अच्छे-अच्छो की अक्ल ठिकाने लगा दी।
ओर जीजा जी के क्या हाल ठीक है मैं कह रही हूं दिपिका तू मुझे नोबल पुरस्कार दिलवा दे
चल भाग मैं तुझे गणेश उत्सव में ईनाम नहीं दू ओर तुझे नोबेल पुरस्कार चाहिए?
दौनो सखियां जोर जोर से हंस पड़ी। देख जिस मर्द के साथ में हनिमून में बोर हो रही थी उस के साथ ३५ साल गुजार दिए
पिजा मंगा लूं
हां अगर पेमेंट तू करें तो
हा हा हा हा
अरे यार टाइम पास नहीं होता क्या करूं दिपिका, अरे तेरा टाइम पास नहीं होता तेरे घर तो अंडे बच्चे सब हैं
अंडे बच्चे….!
हा हा हा
आदमी से नहीं बने तो परेशानी तो है सुबह से निकल जाते हैं फार्म हाउस फिर डिनर के टाइम ही आते हैं पोते जब तक छोटे थे आते थे अब पास नहीं फटकते। बहू से तो किसी सांस से नहीं बनती तो मेरी क्या खाक बनेगी। उपर से बीमारी, नोकर न आते तो बहुत परेशानी है।
चल सलमान की फिल्म लगा लें
हां हां बड़ा टीवी है मजा आयेगा।
दिपिका मालूम सलमान खान ने शादी क्यो नही की
क्यो…?
क्योंकि वो मुझे से शादी करना चाहता था, तू निकल मेरे घर से
अरे हां सच कह रही हूं… तेरी बात सुनने लगी तो कुछ भी बकवास करेंगी?
दोनों जोर जोर से हंसने लगी।
दिपिका तेरी तबियत खराब थी ना
अलका तेरी तबियत खराब थी ना
दोनों ने एक दुसरे को याद दिलाया।
फिर दोनों एक साथ बोली इसी को कहते है यारी दोस्ती सब कुछ भूलकर हंसी ठिठोली करें। हंस बोल ले…..
हा… हा… हा… हा…
परिचय :- इंदौर निवासी अलका जैन की शिक्षा बी.एससी. है, शायरी के लिए आप गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं और मालवा रत्न अवार्ड से नवाजी गईं हैं, फर्स्ट वाल पर १००० लोगों ने आपकी रचनाओं को पसंद किया है। आकाशवाणी दूरदर्शन अखबारों मै लेख गजल कहानी गीत प्रकाशित, आप भजन सत्संग व फैशन का शोक नृत्य कला में प्रवीण हैं आपने गैस एजेंसी का संचालन किया है आप वर्तमान मै ग्रहणी हैं।
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें …🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com राष्ट्रीय हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉 hindi rakshak manch 👈… हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें..