इंदौर म.प्र. मे रीवा की कलमकार श्रीमति रागिनी सिंह को हिन्दी रक्षक मंच द्वारा हिंदी रक्षक २०२० सम्मान से सम्मानित किया गया वे अब से हिंदी रक्षक रागिनी सिंह के नाम से जानी जाएंगी।
इन्दौर। हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का स्थान दिलाने व हिन्दी साहित्य के रक्षण हेतु बनाये गए हिन्दी रक्षक मंच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में ३२ कवियों व साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया। हिन्दी रक्षक मंच के संस्थापक एंव hindirakshak.com के संपादक पवन मकवाना ने बताया कि कार्यक्रम में इन्दौर सहित भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों झारखंड, मनावर, उज्जैन, धार, रीवा, कानपुर, देपालपुर, भोपाल, देवास, दरभंगा बिहार, कोटा राजस्थान, चंपारण बिहार, बेगमगंज मेरठ, मोतिहारी बिहार से पधारे ३२ साहित्यकारों को हिन्दी रक्षक सम्मान २०२० से सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथी महामण्डलेश्वर दादु महाराज, देवपुत्र के संपादक श्री कृष्णकुमारजी अष्ठाना, साहित्यकार श्री सूर्यकांतजी नागर भा.ज.पा. के पूर्व नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा, थाना अन्नपुर्णा के टी आई सतीष द्विवेदी, अजय सिसौदिया, समाजसेवी दीपक बाबा, व द्वारा साहित्यकारों को पुष्पमाला शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह एंव सम्मान-पत्र से सम्मानित किया गया।
हिन्दी रक्षक मंच की प्रधान संपादक प्रो.डाॅ. श्रीमती दीपमाला गुप्ता ने बताया की दादू महाराज संस्थान व हिन्दी रक्षक मचं के संयुक्त तत्वावधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसमें भारत के अलग-अलग राज्यों व शहरों से पधारे ख्यातिनाम कवियों ने हास्य, देश-भक्ति, श्रृंगार रस, मालवी बोली व समसामयिक विधाओं मे अपनी उत्कृष्ठ रचनाओं की प्रस्तुती दी, जिन्हें सुन कार्यक्रम में आए श्रोतागण आनंदित हो उठे देर रात तक चले कवि सम्मेलन का संचालन धार से पधारे श्री शरद जोशी ‘शलभ’ ने अपने अनुठे अंदाज मे किया।
कार्यक्रम में विधायक संजय शुक्ला, विधायक आकाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, भा.ज.पा नगर अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, सांवेर के पूर्व विधायक डाॅ. राजेश सोनकर, पूर्व माहापौर डाॅ. उमाशशि शर्मा, बाल कृष्ण अरोरा, मुंबई से पधारी प्रसिध्द्ध अभिनेत्री एवं लेखिका स्मिता पारख देवास से राष्ट्रीय कवि एंव मंच संचालक श्री शशिकांत यादव सहित कई साहित्यकार अतिथी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में पधारे अतिथी व साहित्यकारों का आभार संपादक पवन मकवाना ने माना।
कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले कवि एंव साहित्यकारों की सूची:-
१. शरद जोशी ‘शलभ’ धार
२. शशिकांत यादव देवास
३. गिरेन्द्रसिंह भदौरिया इन्दौर
४. रामचंद्र अवस्थी
५. नरेन्द्र मांण्डलिक दिग्ठान जिला धार
६. श्याम सुन्दर पलोड़ इन्दौर
७. नवीन माथुर पंचोली अमझेरा जिला धार
८. मनोरमा जोशी इन्दौर
९. डाॅ. ब्रजेश कुमार दीक्षित इन्दौर
१० सुश्री प्रतिमा सिंह इन्दौर
११ शोभारानी तिवारी इन्दौर
१२ प्रद्युम्न मिश्रा इन्दौर
१३ स्मिता पारख मुंबई
१० अभिषेक स्वामी इन्दौर
११ धीरेन्द्र जोशी कोदरिया महू
१२ रंजना फतेपुरकर इन्दौर
१३ विनोद गुर्जर महू
१४ राम शर्मा पंरिदा मनावर
१५ माया बदेका उज्जैन
१६ सुश्री हेमलता शर्मा भोली बेन आगर इन्दौर
१७ दामोदर विरमाल पचोर महू
१८ दीपक्रांति पाण्डेय रीवा
१९ भारत भूषण पाठक दुमका झारखंड
१९ धैर्यशील येवले इन्दौर
२० दीपक मिश्रा द्विवेन्दु रीवा
२१ मनीषा व्यास इन्दौर
२२ रागिनी सिंह रीवा
२३ डाॅ. उषा गौर इन्दौर
२४ विश्वनाथ शिरढोणकर
२५ डाॅ. विनोद वर्मा देपालपुर
२६ विवेक सावरीकर कानपुर
२७ भारती सावरीकर मोतिहारी बिहार
२८ कंचनप्रभा दरभंगा बिहार
२९ माधुरी शुक्ला कोटा राजस्थान
३० ओमप्रकाश सिंह चंपारण बिहार
३१ सुरेखा शर्मा बेगमबाग़ मेरठ
३२ जनार्दन शर्मा इन्दौर
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉🏻 hindi rakshak manch 👈🏻 … हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…