ॐ सदृश्य माँ
=============================================
रचयिता : डॉ सुनीता श्रीवास्तव
ॐ का जब जब उच्चारण होता हैं
मृत जीवन में प्राणों का संचार होता हैं
माँ तो ॐ के समान शाश्वत हैं
स्वर्ग सिधार गई पर प्रतीक स्वरूप
हम भाई बहनों को छोड़ गई
माँ ना होती तो क्या हम होते
पता नही किस लोक में होते
जब जन्म हुआ तो माँ की कोख
से धरती पर पाया
पर माँ धरती तो आज भी है
पर तू क्षितिज से धरती तक
कहा है …..
अंतर्मन “चीत्कारता” हैं
माँ तो रोम रोम में “व्याप्त” हैं
तेरा वजूद माँ की देन है
मन करता है माँ
तुझे पर्वत की संज्ञा दे डालू
पर तू तो दया का “सागर” है
फिर क्या तुझे समुद्र कहूं?
नही तू तो उससे भी गहरी है
माँ तू तो भगवान है?
पर भगवान तो महसूस किये
जाते हैं ,माँ तू ईश से बढ़कर हैं?
नही माँ केवल तू माँ हैं
कोई संज्ञा तेरी नही हो सकती
तू तो विशेषण है।
रातो में तारों में माँ को
खोजा करती हूं
उंगली थामे
जैसे माँ कहती हो
बेटा तारा बन आ जाना
पर गौरव -गरिमा से युक्त
होकर मुझे “रोशनी” दे जाना
जिसमे में तुझे देख सकू
माटी का जीवन है
बाती बन या दीपक
उजियारा कर देना
ॐ में आत्मसात होकर
“मील पत्थर” बन जाना
मन हँसता है
पत्थर तो देवता होते है
माँ के उदगार ॐ शाश्वत
होकर मन्दिर में गुंजित हो
प्राण जगाते हैं
माँ तुझे नमन
तू तो ॐ हैं।
परिचय :- नाम :- डॉ सुनीता श्रीवास्तव
शेक्षणिक योग्यता – एम. एस .सी .,बी. एड.,पत्रकारिता डिप्लोमा ,साहित्य रत्न
जन्म दिनांक – ३-७-५९
जन्म स्थान – राजगढ़ (ब्यावरा)म.प्र.
कार्य अनुभव – सांझ लोकस्वामी समाचार पत्र इंदौर (डाक और फीचर डेस्क), नव भारत समाचार पत्र इंदौर (विषेष सिटी रिपोर्टर), स्वदेश समाचार पत्र इंदौर(साप्ताहिक सप्तरंग)सपादक, चौथा संसार समाचार पत्र इंदौर साहित्यक पेज(सपादक), एस डी ए टाइम्स समाचार पत्र में डाक ,फीचर ओर साहित्यक पेज इंचार्ज), लाइव टू डे टी वी चेनल सिटी रिपोर्टर इंदौर, विजन प्लस टीवी चैनल (खरगोन) बयूरो चीफ, वर्तमान ९९ टीवी चेनल इंदौर
प्रकाशित पुस्तक – शुभसँकल्प (कविता संग्रह), चिन्मय (कहानी संग्रह), चाह (कहानी संग्रह)
सत्य मेव जयते (स्वदेश समाचार पत्र में प्रकाशीत लेख ), यथार्थ चित्रण (नव भारत समाचार पत्र में प्रकाशित कालोनियों की रिपोर्ट), दर्द (स्वदेश समाचर पत्र में प्रकाशित इंदौर शहर के एन जी ओ की रिपोर्ट)
नव भारत ,स्वदेश ,चोथसंसार ,साँझलोकस्वामी ,एस डी ए टाइम्स ,चेतना ,रविवारीया आदि में कविता ,कहानी ,लेख आदि प्रकाशित, आकाशवाणी ओर दूरदर्शन पर वार्ताए
सम्मान – श्रीनाथ कायस्थ समाज द्वारा सम्मान, अखिल भारतीय कायस्थ समाज द्वारा सम्मान, लायन्स वेस्ट क्लब द्वारा बेस्ट एक्टिविटी ,फोटोग्राफी के लिये एवार्ड
अहिल्या विश्वविद्यालय पुस्कालाय द्वारा साहित्य संगम सम्मान, खरगोन सहित्य समिति द्वारा निमाड़ महिला सम्मान …
आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, अपनी रचनाएँ प्रकाशित करवाने हेतु हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर मेल कीजिये मेल करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर कॉल करके सूचित अवश्य करें … और अपनी रचनाएँ पढ़ें अपने मोबाइल पर या गूगल पर www.hindirakshak.com सर्च करें…🙏🏻
आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और खबरों के लिए पढते रहे hindirakshak.com रचनाएँ अपने मोबाइल पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक के ब्राडकॉस्टिंग सेवा से जुड़ने के लिए अपने मोबाइल पर पहले हमारा नम्बर ९८२७३ ६०३६० सेव के लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…