Wednesday, January 22राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

अमर शहादत

माधुरी व्यास “नवपमा”
इंदौर (म.प्र.)

********************

ना थी उनकी कोई रियासत,
ना की उनने कोई सियासत,
माँ के आँचल के शहजादों में,
सर देने की थी लियाकत।

मन मयूरा उनका होगा नाचा,
जब रंगीन बहारे जीवन में आई,
माँ का आँचल देख निशाने पे,
खुद सीने पर उसने गोली खाई

चैन से जी सके अपना ये वतन,
अर्पित कर दिया तन, मन, बदन।
चीनी-सी मिठास देने के खातिर,
चीनियों की उसने मिट्टी चटकाई।

नापाक इरादे ने नजर उठाई,
दुश्मन ने जब भी घात लगाई,
रणबाँकुरे सच्चे सपूत ने तब,
हर हुँकार पर उसे धूल चटाई।

ना तो थे वो कोई बाजीगर,
ना कि भावों की तिजारत,
माँ के मुकुट के सितारों में,
अमर वीरों की जड़ी शहादत।

.

परिचय :- माधुरी व्यास “नवपमा”
निवासी – इंदौर म.प्र.
सम्प्रति – शिक्षिका (हा.से. स्कूल में कार्यरत)
शैक्षणिक योग्यता – डी.एड ,बी.एड, एम.फील (इतिहास), एम.ए. (हिंदी साहित्य)


आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *