Monday, December 23राष्ट्रीय हिन्दी रक्षक मंच पर आपका स्वागत है... अभी सम्पर्क करें ९८२७३६०३६०

खुदा की रहमतो में हम

***********

अंजुमन मंसूरी ‘आरज़ू’
छिंदवाड़ा म. प्र.

गुज़ारें फिक्र करके किस लिए दिन वहशतों में हम।
सदा महफूज़ रहते हैं ख़ुदा की रहमतों में हम॥

ज़हन में इल्म रोशन है जिगर में हौसला रोशन।
ख़ुदा का है करम नाज़िल, नहीं है ज़ुल्मतों में हम॥

नहीं है फासले तुमसे न कोई दूरियां या रब
ख़यालों में हो तुम ही तुम तुम्हारी कुर्बतों में हम॥

जहन्नुम ज़ीस्त कर सकती नहीं तल्ख़ी ज़माने की।
तसव्वुर गर तुम्हारा हो तो हैं फ़िर जन्नतों में हम॥

यकीं ख़ुद पर भी तुम पर भी तो इक दिन देखना रहबर।
करेंगे मंज़िलें हासिल तुम्हारी सोह्बतों में हम॥

न औरों की कमी देखें गिरेबां झांक लें अपना।
तो सारी ज़िंदगी अपनी गुज़ारें राहतों में हम॥

ग़ज़ल नज़्में क़त’अ नग़में तुम्हारी ही नवाज़िश है।
क़लम पर इस करम से ही तो हैं अब शोह्रतों में हम॥

.

लेखिका परिचय :- 

नाम – सुश्री अंजुमन मंसूरी आरज़ू
माता – श्रीमती आयशा मंसूरी
पिता – श्री एस ए मंसूरी
जन्मतिथि – ३०/१२/१९७७
निवास – छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश
शिक्षा – परास्नातक हिंदी साहित्य, उर्दू साहित्य, संस्कृत विषय के साथ स्नातक, बी.एड, डी.एड.
पद/नौकरी – शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत
साहित्यिक जीवन शुरुआत – आपने बचपन से घर में शिक्षा का माहोल और महत्व देखा,पिता शिक्षक रहे। शिक्षक के रुप में उनकी प्रतिष्ठा देखी, और जब उनके लेख, प्रतिष्ठित समाचार पत्र, नवभारत, दैनिक भास्कर आदि तथा शिक्षा विभाग की परीक्षा पत्रिका में प्रकाशित होते तो, उन्हें जो बधाइयों का ताँता लगता, इन सब बातों से बाल मन पर प्रभाव पड़ा कि-पहली बात-शिक्षक समाज में बहुत प्रतिष्ठित होते हैं। दूसरी बात, शिक्षक से भी अधिक प्रतिष्ठित साहित्यकार होते हैं। क्योंकि पिता के साथी सहकर्मीख शिक्षक भी इनके पिता जी को बहुत मान दिया करते थे। बस तभी से पिता सा बन जाने के बीज, इनके मन में पड़ गए थे।
प्रकाशन का विवरण – दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे  देश के लगभग सभी हिंदी भाषी राज्यों की प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं से ग़ज़ल, कविताएँ, लघुकथाएँ आदि शताधिक रचनाएं प्रकाशित। संचार क्रांति के युग में, हिंदी रक्षक मंच (हिंदी रक्षक. कॉम), हिंदी भाषा डॉट कॉम, हिंदी प्रतिलिपि, स्टोरी मिरर, आदि अंतर्राष्ट्रीय प्रतिष्ठा प्राप्त  वेबसाइटों से भी लगातार प्रकाशन। 
मंच – कला वीथिका जबलपुर, अखिल भारतीय सूर कवि सम्मेलन छिंदवाड़ा, मध्य प्रदेश आंचलिक साहित्य परिषद छिंदवाड़ा तथा वनिता मंच आदि से काव्य पाठ, आकाशवाणी छिंदवाड़ा से काव्य पाठ, दूरदर्शन मध्यप्रदेश से काव्य पाठ, इंडियन न्यूज़ चैनल,संस्कार चैनल से कविताओं का प्रसारण, अपनी सीमाओं के कारण मंचों पर कम ही गयीं।
उपलब्धि – कुछ कविताओं का अंग्रेजी सहित विश्व की १२ भाषाओं में अनुवाद।
प्रख्यात व्यंगकार हरिशंकर परसाई जी के शिष्य श्री श्याम मोहन दुबे जी की शिष्या होना।
अपनी ग़ज़लों की प्रशंसा में,प्रसिद्ध ग़ज़लकार श्री राजेंद्र रहबर जी का पत्र प्राप्त होना,उनका काव्य संग्रह ‘याद आऊंगा’ उपहार में प्राप्त होना।
विश्व हिंदी संस्थान कनाडा की ग्लोबल बुक ऑफ लिटरेचर रिकॉर्ड २०१९ में विश्व की सर्वाधिक लोकप्रिय १११ महिला साहित्यकारों की सूची में स्थान प्राप्त होना आदि ।
सम्मान प्राप्ति – परिजनों और मित्रों के स्नेह आशीर्वाद के अतिरिक्त
१ – पाथेय सृजनश्री अलंकरण सम्मान (जबलपुर म•प्र•)
२ – अनमोल सृजन अलंकरण(नेशनल मीडिया फाउंडेशन दिल्ली द्वारा)
३ – गौरवांजली अलंकरण 2017 जिला छिंदवाड़ा मप्र
४ – साहित्य अभिविन्यास सम्मान
५ – काव्य रंगोली साहित्य भूषण सम्मान 2018,
६ – मातृत्व ममता सम्मान
७ – शब्द श्री द्वारा संचालित शीर्षक साहित्य परिषद् से सर्वश्रेष्ठ रचनाकार सम्मान
८ – राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा सर्वश्रेष्ठ कवयित्री सम्मान
९ – साहित्य संगम संस्थान द्वारा संचालित संगम सुवास नारी मंच से श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान ।
१० – राष्ट्रीय कवि चौपाल शाखा दोसा द्वारा साहित्य शारदा सम्मान ।
११ – अखिल भारतीय साहित्य परिषद, इकाई विराटनगर द्वारा श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान
१२ – महफिल ए गजल साहित्य समागम से श्रेष्ठ रचनाकार सम्मान आदि।
अनेक मंचों से श्रेष्ठ साहित्यकार सम्मान।
जीवन से सम्बंधित – ७५ प्रतिशत दृष्टि बाधित होते हुए भी सामान्य जीवन जीना इन्हें विशिष्ट उपलब्धि लगता है। आप बताती है कि “मैं अपनी माँ की साधना का परिणाम हूँ, जिन्होंने स्पर्श के माध्यम से मुझे अ से ज्ञ तक पहुंचाया।”
लेखन में बहुत से तत्व समाहित होते हैं, पीड़ा सबसे प्रमुख है । सुख और दुख की मिश्रित अभिव्यक्ति इनके साहित्य सृजन की प्रेरणा है । पिता का संघर्षपूर्ण जीवन, और फिर स्वयं इनके जीवन में चुनौतीपूर्ण संघर्ष का आना, इनका संघर्ष में माता-पिता का सहभागी बनना, माता-पिता से अपने दुख को छुपाना, खुश दिखना, हौसलों की बातें करना, और हौंसलों की बातें करते-करते सचमुच हौसला पा जाना, यह सब इनके लेखन की प्रेरणा रहे हैं ।
निजी संदेश –
मंजिल बाहें खोल खड़ी मुश्किल की देहरी पार।
मुश्किल से न हार अरे तू पहन विजय के हार॥

आप भी अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि हिंदी रक्षक मंच पर अपने परिचय एवं फोटो के साथ प्रकाशित करवा सकते हैं, हिंदी रक्षक मंच पर अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, आदि प्रकाशित करवाने हेतु अपनी कविताएं, कहानियां, लेख, हिंदी में टाईप करके हमें hindirakshak17@gmail.com पर अणु डाक (मेल) कीजिये, अणु डाक करने के बाद हमे हमारे नंबर ९८२७३ ६०३६० पर सूचित अवश्य करें … और अपनी कविताएं, लेख पढ़ें अपने चलभाष पर या गूगल पर www.hindirakshak.com खोजें…🙏🏻

आपको यह रचना अच्छी लगे तो साझा जरुर कीजिये और पढते रहे hindirakshak.com हिंदी रक्षक मंच से जुड़ने व कविताएं, कहानियां, लेख, आदि अपने चलभाष पर प्राप्त करने हेतु हिंदी रक्षक मंच की इस लिंक को खोलें और लाइक करें 👉🏻  hindi rakshak manch 👈🏻 … हिंदी रक्षक मंच का सदस्य बनने हेतु अपने चलभाष पर पहले हमारा चलभाष क्रमांक ९८२७३ ६०३६० सुरक्षित कर लें फिर उस पर अपना नाम और कृपया मुझे जोड़ें लिखकर हमें भेजें…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *